यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे चलाएगा 10 विशेष ट्रेनें

Edited By Sunita sarangal,Updated: 13 Jan, 2021 11:52 AM

good news for passengers railways will run 10 special trains

उत्तर रेलवे ने रेलगाड़ियों के सुविधा आवागमन को लेकर 10 विशेष एक्सप्रेस रेलगाड़ियां चलाने को हरी झंडी.......

जैतो(रघुनंदन पराशर): उत्तर रेलवे ने रेलगाड़ियों के सुविधा आवागमन को लेकर 10 विशेष एक्सप्रेस रेलगाड़ियां चलाने को हरी झंडी दे दी है, जिसमें 6 रेलगाड़ियां पंजाब को मिली है। 

सूत्रों के अनुसार ट्रेन संख्या 03005 हावड़ा-अमृतसर त्यौहार विशेष एक्सप्रेस 18 से 20 जनवरी और 03006 अमृतसर-हावड़ा 20 से 22 जनवरी तक प्रतिदिन दिन चलेगी। ट्रेन का ठहराव वदरमान, दुर्गापुर, रानीगंज, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, मोकामा, बखितयारपुर, पटना साहिब, दानापुर, आरा, डुमराय, बक्सर, दिलदार नगर, जमानियां, पं. दीनदयाल उपाध्याय, कांशी, वाराणसी, भदोनी, जंघ‌ई, बादशाहपुर, प्रतापगढ़, अमेठी, गौरीगांव, जायस, रायबरेली, बछरावां, लखनऊ, बालाभ‌ऊ, हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुरा, मुरादाबाद, धामपुर, नगीना, नजीबाबाद, लक्सर, रुड़की, सहारनपुर, यमुनानगर, जगाधरी, अंबाला कैंट, राजपुरा, लुधियाना, फिल्लौर, फगवाड़ा, जालंधर कैंट, जालंधर सिटी व ब्यास स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में होगा। 

02317 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस 20 जनवरी को एक दिन के लिए रवाना होगी जबकि 02318 अमृतसर से 22 जनवरी को शुक्रवार को कोलकाता के लिए एक दिन के लिए चलेगी। ट्रेन का ठहराव आसनसोल, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, मोकामा, पटना साहिब, पं. दीनदयाल उपाध्याय, वाराणसी, सुल्तानपुर, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, अंबाला कैंट, सरहिंद, लुधियाना जालंधर सिटी व ब्यास स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रहेगा। 02325 कोलकाता-नंगल डैम 21 जनवरी को और ट्रेन संख्या 02326 नंगल डैम से 23 जनवरी को एक-एक दिन के लिए चलेगी। ट्रेन का ठहराव आसनसोल, मधुपुर, जसीडीह झाझा, किऊल, पटना साहिब, पं. दीनदयाल उपाध्याय, वाराणसी, ल‌ख‌न‌ऊ, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, अंबाला कैंट, सरहिंद, रुपनगर और आनंदपुर साहिब स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में होगा। 

इसके अतिरिक्त रेलवे ने ट्रेन संख्या 05157-05158 गोरखपुर-प्रयाग रामबाग-गोरखपुर 10 और 11 जनवरी को चलेगी और ट्रेन संख्या 05155-05156 भटनी-प्रयागराज रामबाग-भटनी विशेष एक्सप्रेस ट्रेन 10 और 11 जनवरी को एक-एक दिन के लिए चलेगी। सूत्रों के अनुसार उपरोक्त सभी विशेष एक्सप्रेस रेलगाड़ियों में आरक्षित श्रेणियां ही होंगी और इनमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। रेलगाड़ियों के चलने से ‌क‌ई राज्यों के हजारों यात्रियों को सीधा फायदा होगा।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!