Edited By Kalash,Updated: 29 Sep, 2024 06:04 PM
नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत मोगा पुलिस ने हेरोइन, नशीली गोलियां व भारी मात्रा में शराब बरामद कर 6 व्यक्तियों को काबू किया है जबकि 2 पुलिस के काबू नहीं आ सके।
मोगा (आजाद): नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत मोगा पुलिस ने हेरोइन, नशीली गोलियां व भारी मात्रा में शराब बरामद कर 6 व्यक्तियों को काबू किया है जबकि 2 पुलिस के काबू नहीं आ सके।
इस संबंधी थाना धर्मकोट के प्रभारी इंस्पेक्टर जतिन्द्र सिंह ने बताया कि वह पुलिस चौकी किशनपुरा कलां के इंचार्ज सहायक थानेदार कुलदीप सिंह संधू पुलिस पार्टी समेत बस अड्डा किशनपुरा कलां के पास जा रहे थे। इस दौरान शक के आधार पर सुखजिन्द्र सिंह उर्फ सुक्खा निवासी गांव इज्जतवाला तथा गुरइंद्रजीत सिंह उर्फ मोनू निवासी बस अड्डा धर्मकोट को काबू कर उनसे 10 ग्राम हेरोइन बरामद की जिनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
इसी तरह सहायक थानेदार परविन्द्र सिंह ने पुलिस पार्टी समेत गश्त दौरान सर्विस रोड गांव चौधरीवाला के पास दविन्द्र सिंह व आकाशदीप सिंह उर्फ आकाश निवासी गांव भिंडर खुर्द को काबू कर उनसे 10 ग्राम हेरोइन बरामद की जिनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। थाना सिटी मोगा के सहायक थानेदार मनीष कुमार ने बताया कि जब वह पुलिस पार्टी समेत एम.पी. बस्ती गांव लंढेके के पास जा रहे थे तो मनजिन्द्र सिंह उर्फ मनी निवासी साधांवाली बस्ती मोगा को काबू कर उससे 70 नशीली गोलियां बरामद की गई।
वहीं थाना सिटी साऊथ के प्रभारी इंस्पेक्टर इकबाल हुसैन ने बताया कि सहायक थानेदार मनप्रीत कौर गश्त दौरान पम्मी निवासी साधांवाली बस्ती मोगा को काबू कर उससे 8 ग्राम हेरोइन बरामद की गई जिसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। थाना सिटी मोगा के प्रभारी गुरतेज सिंह ने बताया कि हवलदार मनजिन्द्र सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी समेत मैहमेवाला रोड मोगा पर स्थित एक बंद घर में छापामारी कर 264 बोतल बरामद की गई। तस्कर मीती राम व बाबा दोनों निवासी साधांवाली बस्ती मोगा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जो पुलिस पार्टी की छापामारी से डरकर फरार होने में सफल हो गए तथा उनकी तलाश की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here