मोगा सील होने से आपातकालीन सेवाओं में रुकावट

Edited By Vaneet,Updated: 02 Apr, 2020 05:37 PM

emergency services interrupted by moga sealing

कोरोना के वायरस के कारण पुलिस द्वारा गल्लियों, मोहल्लों तथा बाजारों में रूकावटे लगाई गई हैं। ...

मोगा(संजीव): कोरोना के वायरस के कारण पुलिस द्वारा गल्लियों, मोहल्लों तथा बाजारों में रूकावटे लगाई गई हैं। ताकि लोग आ-जा न सके। पर इन रूकावटों के कारण एमरजैंसी सेवाओं को मुशिकलो का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी मिसाल आज मोगा के सरदार नगर में एक 76 वर्षीय बुजुर्ग के बिमार होने की खबर मिली, जिस को एम्बुलैंस लेने के लिए उनके घर आई वहां पर रूकावटे लगी होने के कारण होशियार सिंह पुत्र मुख्तयार सिंह उम्र 76 साल जो सरदार नगर में रहता था तथा काफी बिमार होने के कारण उसको सिविल अस्पताल में दोपहर 2 बजे के बाद लाया गया तथा रूकावटों के कारण उसको लाने में काफी मुशिकलों का सामना करना पड़ा।

डॉक्टरों के अनुसार यदि उस बुजुर्ग को लाने में ओर देरी हो जाती तो कोई अनहोनी भी हो सकती थी। इसी तरह आज बाघापुराना के गांव कैल में किसान के गेंहू के खेत में आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड मोगा से गाड़ी गई थी जिसमें जगदीश शर्मा फायर अफसर भी थे, जब वह आग बुझाकर वापिस आ रहे थे तो पुराना मोगा कोटकपूरा रोड के पास रूकावटे लगी होने के कारण उनको आने नहीं दिया गया, जिस कारण उन्होंने न्यू टाऊन से होकर आना पड़ा। फायर ब्रिगेड अफसर ने बताया कि आग बुझ्राने के समय इन रूकावटों के कारण उन्हें मुश्किले आ सकती है, जिससे अधिक नुकसान हो सकता है, इसलिए जब रूकावटों के पास पुलिस मुलाजिम होते हैं तो फिर इन रूकावटों का कोई महत्व नहीं रह जाता, इसलिए एमरजैंसी सेवाओं में यह रूकावटें मुश्किल खड़ी कर सकती है। इस संबंध में एसएसओ गुरप्रीत सिंह ने बताया कि लोग अपने घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर वाहन लेकर आ जाते हैं तथा पुलिस कर्मचारियों के साथ बहस बाजी होने लगती है जिस कारण यह रुकावटें लगाई गई हैं।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!