Edited By Vatika,Updated: 26 Jul, 2022 04:46 PM

नगर निगम के जनरल हाउस की मीटिंग के दौरान सफाई कर्मियों व सीवरेजमेनो को रेगुलर करने का
लुधियाना (हितेश): नगर निगम के जनरल हाउस की मीटिंग के दौरान सफाई कर्मियों व सीवरेजमेनो को रेगुलर करने का फैसला होने के बाद जश्न मनाने के लिए यूनियन द्वारा जोन ए ऑफिस माता रानी चौक के बाहर समारोह का आयोजन किया गया।
विजय दानव ने कहा कि डी सी रेट पर मिल रही नाममात्र सैलरी से मुलाजिमों का गुजारा चलना मुश्किल है, जिसके मद्देनजर सफाई कर्मियों व सीवरेजमेनो का आर्थिक शोषण रोकने के लिए लंबा समय संघर्ष किया गया है। जिसमें कामयाबी हासिल होने के बाद सफाई कर्मियों व सीवरेजमेनो को कई सालों के इंतजार के बाद रेगुलर किया जा रहा है जिसके लिए लोकल बॉडीज मंत्री के अलावा आम आदमी पार्टी के विधायकों, मेयर - कमिश्नर का आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान चौधरी यशपाल, राजिंदर हंस, देव राज, नरेश धींगान, लव द्रविड़, समय सिंह बिरला, डी पी खोसला मौजूद थे