25 करोड़ रुपए की हैरोइन सहित विदेशी महिला गिरफ्तार

Edited By Vaneet,Updated: 30 Nov, 2019 07:25 PM

foreign woman arrested with heroin worth rs 25 crore

फगवाड़ा पुलिस ने चैकिंग दौरान फगवाड़ा जी.टी रोड पर स्थित गांव सपरोड के पास एक विदेशी महिला को 25 करोड़ रुपए की हैरोइन सहित .....

फगवाड़ा(हरजोत): फगवाड़ा पुलिस ने चैकिंग दौरान फगवाड़ा जी.टी रोड पर स्थित गांव सपरोड के पास एक विदेशी महिला को 25 करोड़ रुपए की हैरोइन सहित गिरफ्तार कर एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया है।     प्रैस वार्ता दौरान एसएसपी कपूरथला सतिंदर सिंह ने बताया कि नशे के खात्मे के लिए इंस्पेक्टर बलविंदर पाल इंचार्ज सीआईए कपूरथला, इंस्पेक्टर हरमीक सिंह, एएसआई परमजीत सिंह ने पुलिस पार्टी सहित गांव सपरोड के पास चैकिंग अभियान चलाया था कि इस दौरान सुबह करीब 6 बजे सर्विस लाइन पर एक महिला खड़ी थी जो पुलिस पार्टी को देख जालंधर की ओर पैदल चलने लगी। जिसको पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर रोक तथा उसका नाम पता पूछा जिसने अपना नाम प्रीसीअस पुत्री केही वासी बेमुमूबा अफ्रीका हाल वासी चंदन विहार दिल्ली बताया। 

महिला के गले में पहने बैग की तलाशी लेने पर बैग से भारी मात्रा में हैरोइन बरामद की गई। जिसका वजन 5 किलोग्राम था। एसएसपी ने बताया कि 5 किलोग्राम हैरोइन की इंटरनेशनल मार्केट में कीमत 25 करोड़ रुपए है। उन्होंने बताया कि आरोपी महिला बिजनेस वीजा पर विदेश से भारत आई थी। वह दिल्ली से टूरिस्ट बस में सवार होकर फगवाड़ा पहुंची। एसएसपी सतिंदर ने बताया कि महिला से पूछताछ दौरान उसने बताया कि वह हैरोइन दिल्ली में रहते माइक नामक युवक से लेकर पंजाब में सप्लाई करती है। पुलिस द्वारा आरोपी महिला को माननीय अदालत में पेश कर पांच दिन का रिमांड हासिल किया है। उन्होंने कहा कि रिमांड दौरान पूछताछ में पता लगाया जाएगा कि आरोपी महिला पंजाब में किस किस जगह पर इसकी सप्लाई करती थी। उन्होंने बताया कि आरोपी महिला पहले भी कई बार पंजाब आ चुकी है। महिला से चैकिंग दौरान फगवाड़ा पुलिस ने 1200 रुपए की भारतीय करंसी, पासपोर्ट, व एक मोबाइल फोन बरामद किया है।   

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!