Edited By Mohit,Updated: 12 Nov, 2019 03:47 PM

जालंधर में पुलिस ने एक लुटेरे को गिरफ्तार कर उसके पास से लूटे गए सात लैपटॉप, तीन मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
जालंधरः जालंधर में पुलिस ने एक लुटेरे को गिरफ्तार कर उसके पास से लूटे गए सात लैपटॉप, तीन मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवजोत सिंह माहल ने आज बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार लुटेरे की पहचान हरप्रीत सिंह निवासी राणीपुर कबोआ के तौर पर हुई है। आरोपी के खिलाफ पहले से ही लूटपाट के कई मामले दर्ज हैं।