जालंधर (वरुण): 32वें नेशनल रोड सेफ्टी माह के चौथे दिन ट्रैफिक पुलिस ने शहर में महिला पुलिस की मदद से रैली निकालनी शुरू कर दी है। इस रैली में महिला पुलिस एक्टिवा पर सवार होकर हैल्मेट और मास्क पहने हाथ में स्लोगन के बोर्ड पकड़े लोगों को ट्रैफिक नियमों प्रति जागरूक करेंगी। इस रैली को डीसीपी ट्रैफिक नरेश डोगरा ने हरी झंडी दी। इस दौरान एसीपी हरबिंदर भल्ला, इंस्पेक्टर रमेश लाल व ट्रैफिक पुलिस के एजुकेशन सेल की टीम भी शामिल थे। रैली श्री राम चौक, भगवान वाल्मीकि चौक से होते हुए गुरु नानक मिशन चौक पर पहुंचेगी।
जानकारी के लिए बता दें कि 32वें नैशनल रोड़ सेफ्टी मंथ को देखते हुए रोजाना कुछ नया किया जा रहा है, ताकि लोग सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक हो। इससे पहले ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने 2020 में रोड सेफ्टी वीक दौरान बढ़िया काम करने वाले लोगों को सम्मानित किया था।
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सख्त हुआ निगम: 2000 कॉमर्शियल प्रापर्टीज के पानी के कनेक्शन होंगे कट
NEXT STORY