Edited By Anil Pahwa,Updated: 08 Mar, 2021 08:03 PM

उनसे जरूरत से ज्यादा काम ले रहा है तथा उन्हें परेशान कर रहा है। जिस
जालंधर (सुधीर): जालंधर के गांधी वनीता आश्रम से 25 लड़कियों के भाग जाने की खबर सामने आई है। खबर है कि आश्रम से भाग कर ये युवतियां कपूरथला चौक में एकत्र हो कर सड़क किनारे बैठ गई हैं। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं। पता चला है कि युवतियों ने आरोप लगाया है कि आश्रम प्रबंधन उनसे जरूरत से ज्यादा काम ले रहा है तथा उन्हें परेशान कर रहा है। जिसके कारण उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। युवतियों को समझाने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारी व पुलिस प्रबंधन मौके पर पहुंच चुका है।