ड्यूटी मैजिस्ट्रेट ने बंद करवाए मंडी के चोर दरवाजे, गेटों पर करवाई बैरिकेडिंग

Edited By Vatika,Updated: 30 Mar, 2020 09:35 AM

duty magistrate closed the burglar doors of the mandi barricading the gates

जिला प्रशासन द्वारा नई सब्जी मंडी में रोजाना लग रहे कारोबारियों व ग्राहकों की भीड़ के मेले को नियंत्रित करने हेतु ड्यूटी मैजिस्ट्रेट करणदीप सिंह

जालंधर (शैली): जिला प्रशासन द्वारा नई सब्जी मंडी में रोजाना लग रहे कारोबारियों व ग्राहकों की भीड़ के मेले को नियंत्रित करने हेतु ड्यूटी मैजिस्ट्रेट करणदीप सिंह के प्रयासों के चलते ग्राहकों व कारोबारियों की भीड़ नजर नहीं आई। मंडी के सभी चोर दरवाजे ड््यूटी मैजिस्ट्रेट ने बंद करवाए व मुख्य गेटों के मध्य ढाबे की सुविधा हेतु रखे गए रास्ते को भी बैरिकेङ्क्षडग करवा कर बंद करवाया।

इस कार्य में पंजाब मंडी बोर्ड के डी.एम.ओ. दविंद्र सिंह, मार्कीट कमेटी सचिव सहित मंडी सुपरवाइजरों व पुलिस प्रशासन द्वारा सराहनीय सहयोग दिया जा रहा है। सभी अधिकारियों ने सुबह मंडी में कमान संभाल ली व मंडी के भीतर किसी भी रिटेलर की फड़ी नहीं लगने दी गई। कुछ रिटेलरों द्वारा आदेश न मानने पर उनके सामान जब्त भी किया गया। ड्यूटी मैजिस्ट्रेट करणदीप सिंह ने कहा कि मंगलवार को सुबह 8 बजे से पहले कोई भी होलसेलर मंडी में सामान नहीं बेचेगा और न परचून सब्जी विक्रेताओं को दाखिल होने दिया जाएगा।

ये थे प्रशासन की ओर से जारी रेट
रविवार को तय किए गए रेटों में प्याज 40 रुपए, टमाटर 60, आलू 30, गोभी 25, अदरक 100, लहसून 125, घीया (लौकी) 20, खीरा 20, मटर 60, गाजर 45, मिर्च 75, नींबू 60, बंदगोभी &0, किन्नू &0, पपीता 25, अंगूर 55, अनानास 30, सेब 100, बैंगन &5, ङ्क्षभडी 65, मूली 30, हलवा कद्दू 25, धनिया 25 रुपए प्रति किलो व केला 60 रुपए प्रति दर्जन रेट फिक्स किया गया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!