Edited By Mohit,Updated: 05 Apr, 2020 07:50 PM

विश्व भर में दहशत का कारण बने व अब तक लाखों लोगों को अपनी चपेट में ले चुके कोरोना वायरस..............
जालंधर (रत्ता): विश्व भर में दहशत का कारण बने व अब तक लाखों लोगों को अपनी चपेट में ले चुके कोरोना वायरस के जिला जालंधर में अब तक चाहे 6 पॉजीटिव केस ही सामने आए हैं लेकिन फिर भी जालंधर वासियों के मन में पूरी तर डर बैठा हुआ है। इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि स्थानीय निजात्म नगर की जो महिला कोरोना पॉजीटिव पाई गई थी उसका बेटा दोबारा सिविल अस्पताल दाखिल हो गया है और विभाग ने फिर से सैम्पल लेकर लैबोरेटरी जांच के लिए भेज दिया है। उल्लेखनीय है कि उक्त युवक का टैस्ट पहले नैगेटिव आ चुका है। उधर विभाग को रविवार शाम तक 27 सैम्पलों की रिपोर्ट का इंतजार है।