Edited By swetha,Updated: 09 Jun, 2019 09:29 AM

होशियारपुर लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद एवं केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्यमंत्री सोमप्रकाश कैंथ पंजाब में विकास का नया दौर शुरू करेंगे और आने वाले 5 सालों में पंजाब का नया स्वरूप देखने को मिलेगा।
जालंधर(विशेष): होशियारपुर लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद एवं केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्यमंत्री सोमप्रकाश कैंथ पंजाब में विकास का नया दौर शुरू करेंगे और आने वाले 5 सालों में पंजाब का नया स्वरूप देखने को मिलेगा।
उक्त शब्द पंजाब भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव व कपूरथला-फगवाड़ा प्रभारी एडवोकेट वरुण कंबोज हनी ने कहे। उन्होंने कहा कि पंजाब में केंद्रीय मंत्री ने 2017 में विपरीत लहर के बावजूद फगवाड़ा विधानसभा जीत कर पार्टी में न सिर्फ अपना कद बढ़ाया बल्कि यह साबित करके दिखाया कि फगवाड़ा के लोगों ने उनके द्वारा किए कार्यों के बल पर उन्हें जिताया है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री श्री सोम प्रकाश कैंथ ने हनी कंबोज की पीठ थपथपाते हुए कहा कि बतौर प्रदेश सचिव युवा मोर्चा में वह बढिय़ा कार्य कर रहे हैं व पूरे प्रांत में युवाओं को पार्टी के साथ जोड़ रहे हैं जोकि संगठन को मजबूत बनाने वाला कार्य है।