5 जनवरी को गोदाम से गेहूं लूटने वाले गिरोह के 2 सदस्य काबू

Edited By Sunita sarangal,Updated: 26 Feb, 2020 10:28 AM

2 members who robbed wheat from godown were controlled

मचाकी खुर्द वाली सड़क पर स्थित गेहूं के गोदाम में की थी लूट

फरीदकोट(राजन): गत महीने अपने मुंह बांधकर गेहूं के एक गोदाम से 2 ट्रक गेहूं के गट्टे चोरी करके ले जाने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को जिला पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सेवा सिंह मल्ली एस.पी. इन्वैस्टीगेशन ने प्रैस कॉन्फ्रैंस दौरान बताया कि इस मामले में खुराक सप्लाई (पनग्रेन) के इंस्पैक्टर कुलदीप सिंह ने बताया था कि गत 5 जनवरी को मचाकी खुर्द वाली सड़क पर स्थित गेहूं के गोदाम से कुछ लुटेरे मुंह बांधकर हथियारों की नोक पर सिक्योरिटी गार्डों के हाथ-पांव बांधकर 2 ट्रक गेहूं लूटकर ले गए जिसकी कीमत 10 लाख 44 हजार रुपए बनती है। 

उन्होंने बताया कि पुलिस मुकद्दमा दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी थी जिसके चलते जसतिंदर सिंह धालीवाल डी.एस.पी. इन्वैस्टीगेशन की हिदायतों पर सी.आई.ए. स्टाफ के इंस्पैक्टर इकबाल सिंह द्वारा गहराई से की गई जांच उपरांत ट्रेस किए गए 2 कथित आरोपियों लवजीत सिंह पुत्र सुखदेव सिंह व लवप्रीत सिंह उर्फ गोरी पुत्र काबल सिंह वासी संजय गांधी नगर जिला फिरोजपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि इन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात के समय प्रयोग किया गया 10 टायर वाला ट्रक व चोरी की गई गेहूं में से 455 गट्टे, कापे व तलवारें बरामद कर लिए हैं। उन्होंने बताया कि उनसे और भी पूछताछ की जा रही है ताकि गिरोह के बाकी सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जा सके।

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!