चोरों ने मचाया कहर, एजैंसी से नकदी सहित उड़ाया लाखों का माल

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 19 Mar, 2023 11:51 PM

thieves created havoc stole goods worth lakhs from the agency

जिले के अधीन आते कस्बा अमरकोट में स्थित एजैंसी का शटर तोड़ कर अज्ञात व्यक्ति 1 लाख 70 हजार रुपए की नकदी, कीमती टूल किट चोरी कर मौके से फरार हो गए।

तरनतारन (रमन): जिले के अधीन आते कस्बा अमरकोट में स्थित एजैंसी का शटर तोड़ कर अज्ञात व्यक्ति 1 लाख 70 हजार रुपए की नकदी, कीमती टूल किट चोरी कर मौके से फरार हो गए। थाना वल्टोहा की पुलिस ने सी.सी.टी.वी. कैमरे की फुटेज के आधार पर 3 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अब पुलिस अगली कार्रवाई में जुटी है।

जानकारी देते हुए सिमरजीत सिंह भुल्लर पुत्र रेशम सिंह भुल्लर निवासी भुल्लर एवेन्यू फतेहचक्क रोड तरनतारन ने बताया कि वह कस्बा अमरकोट में आर.एस. मोटर एजैंसी का मालिक है। 18 मार्च की सुबह वह अपनी एजैंसी पर पहुंचा। तब उसने देखा कि एजैंसी का शटर टूटा हुआ था। एजैंसी में से 1 लाख 70 हजार 10 रुपए की नकदी, 19,800 रुपए की कीमत वाली टूल किट गायब थी। पुलिस प्रशासन से मांग है कि चोरों की तलाश करते हुए इंसाफ दिलाया जाए।

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!