Edited By Vaneet,Updated: 29 Jun, 2020 10:47 AM

आदमपुर में गांव लेसड़ीवाल के रहने वाले एक युवक ने आज सुबह चाकू से अपना गला काटकर खुदकुशी करने की ...
आदमपुर(चांद,दिलबागी): आदमपुर में गांव लेसड़ीवाल के रहने वाले एक युवक ने आज सुबह चाकू से अपना गला काटकर खुदकुशी करने की कोशिश की। लोगों द्वारा एम्बुलैंस 108 की मदद से उसे तुरंत आदमपुर के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए उसे सिविल अस्पताल जालंधर रैफर कर दिया गया। वहीं युवक की इस हरकत को आसपास सभी लोग दंग रह गए।
मामले की जांच कर रही थाना आदमपुर की पुलिस के मुताबिक खुदकुशी की कोशिश करने वाले गुरप्रीत उर्फ रिम्पी पुत्र गुरमीत लाल ने बयान दिए हैं कि वह पेंट का काम करता है और कोरोना महामारी के कारण ज्यादा मंदी के चलते वह आॢथक तौर पर काफी कमजोर हो गया था, जिसके कारण उसने खुदकुशी करने की कोशिश की।