बड़े सपने देख America भेजा था इकलौता बेटा, अब आई एक Call से खिसकी पैरों तले जमीन

Edited By Vatika,Updated: 29 Oct, 2024 01:47 PM

young man died

करीब डेढ़ साल पहले रोजी-रोटी के लिए अमेरिका गए समाना हलके के गांव

समाना: करीब डेढ़ साल पहले रोजी-रोटी के लिए अमेरिका गए समाना हलके के गांव कुतबनपुर के एक युवक की अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी। 

जानकारी के अनुसार मृतक अरमान वड़ैच (20) के पिता पलविंदर सिंह निवासी गांव कुतबनपुर ने बताया कि उनका इकलौता बेटा करीब डेढ़ साल पहले लाखों रुपये खर्च कर अमरीका के मोंटिका शहर में रोजी-रोटी के लिए चला गया था, जो वर्क परमिट पर स्टोर पर काम करता था। गत दिवस जब वह एक रेस्तरां में खाना खा रहा था, अज्ञात नीग्रो ने उस पर गोली चला दी। इस घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।  पिता ने बताया कि उन्हें अमेरिका में रहते एक रिश्तेदार ने उन्हें मंगलवार सुबह फोन पर यह जानकारी दी।

युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार सहित गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों ने भारत सरकार और पंजाब सरकार से मृतक युवक के शव को जल्द से जल्द भारत लाने की मांग की है। इस घटना की जानकारी मिलने पर हलका विधायक चेतन सिंह जोड़ामाजरा और अन्य सामाजिक कार्यकर्ता, राजनीतिक और धार्मिक संगठनों के नेता गांव पहुंचे और परिवार के सदस्यों के साथ सहानुभूति व्यक्त की।

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!