Edited By Urmila,Updated: 16 Sep, 2024 10:28 AM
गिल रोड पर स्थित लोहे के गोदाम से नट बोल्ट की बोरियों चोरी करने के आरोप में चौकी मिल्लरगंज की पुलिस ने 4 महिलाओं को काबू कर लिया जबकि एक महिला पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
लुधियाना : गिल रोड पर स्थित लोहे के गोदाम से नट बोल्ट की बोरियों चोरी करने के आरोप में चौकी मिल्लरगंज की पुलिस ने 4 महिलाओं को काबू कर लिया जबकि एक महिला पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। सब इंस्पेक्टर संदीप शर्मा ने बताया कि आरोपियों से चुराया गया सामान भी बरामद कर लिया गया है । आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है । पुलिस के अनुसार महमूदपुरा में स्थित एक फैक्टरी के गोदाम के ताले तोड़कर इन महिलाओं ने 7 नट-बोल्ट की बोरियों चोरी की थी। महिलाओं की तरफ से की गई उक्त वारदात सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई थी जिस पर फुटेज के आधार पर ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिलाओं को काबू कर लिया।
जांच के दौरान पता चला है कि यह महिलाएं दगुरी रोड पर स्थित धक्का कालोनी में रहती है जो कि मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली है जो कि कूड़ा बीनने की आड़ में ही वारदातों को अंजाम देती है। पूछताछ के दौरान आरोपी महिलाओं ने बताया कि वह दिन में ही दुकान या गोदाम की रैकी कर लेती है और सुबह मौका देखकर वारदात को अंजाम दे देती थी। जांच अधिकारी ने बताया कि महिलाओं से अन्य वारदातों के बारे में भी जानकारी मिलने की संभावना है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here