Edited By Paras Sanotra,Updated: 16 May, 2023 05:53 PM

बीते दिनों पंजाब के अमृतसर में हुए धमाकों के मद्देनज़र शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के द्वारा श्री दरबार साहिब की सुरक्षा को और भी पुख़्ता करने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है।
पंजाब डैस्क: बीते दिनों पंजाब के अमृतसर में हुए धमाकों के मद्देनज़र शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के द्वारा श्री दरबार साहिब की सुरक्षा को और भी पुख़्ता करने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। जानकारी के अनुसार एस.जी.पी.सी. ने स्वर्ण मंदिर के अंदर और आस-पास सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं। श्री दरबार साहिब के सभी प्रवेश द्वारों पर महिला फोर्स की तैनाती की गई है।
गौरतलब है कि इसके साथ ही स्वर्ण मंदिर के परिसर में एक बड़ी एल.ई.डी. स्क्रीन भी लगाई गई है जो पंजाबी, हिंदी और अंग्रेज़ी तीन भाषाओं में श्री दरबार साहिब के महत्व और मर्यादा को दर्शाएगी। यह स्क्रीन आने वाले श्रद्धालुओं को श्री अकाल तख़्त साहिब, मीरी पीरी प्रतीक, ऐतिहासिक 'दुख भंजनी बेरी', 'बेर बाबा बुड्ढा साहिब' और लाची बेर जैसे अन्य महत्वपूर्ण स्थानों के बारे में भी जानकारी प्रदान करेगी।