नौसरबाज महिला का हैरानीजनक कारनामा, अकेली ने पूरे गांव में कर दिया बड़ा कांड

Edited By Urmila,Updated: 04 Feb, 2025 03:37 PM

woman who cheats a man of rs 65000

हाल ही में निकटवर्ती गांव लिधड़ में एक नौसरबाजज द्वारा भोले-भाले लोगों से लोन दिलाने के नाम पर 65,000 रुपए की ठगी करने की खबर आई है।

रईया : हाल ही में निकटवर्ती गांव लिधड़ में एक नौसरबाजज द्वारा भोले-भाले लोगों से लोन दिलाने के नाम पर 65,000 रुपए की ठगी करने की खबर आई है। इस संबंध में पीड़ित सुलखन सिंह ने बताया कि मनप्रीत कौर नामक महिला उनके गांव में आई और उसने सरकार द्वारा ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराने की  योजना के बारे में बताकर उसके साथ लोगों को इकट्ठा कर लिया। 

उन्होंने कहा कि एक लाख के बाद पांच हजार रुपये लगेंगे। वह सभी उनकी बातों में आ गए उसने बहू रूपिंदरजीत कौर के नाम पर पांच हजार, सरबजीत कौर 15 हजार, रणजीत कौर 15 हजार, राजविंदर कौर 5 हजार, रछपाल कौर 15 हजार, लखविंदर कौर 5 हजार तथा कंवलजीत कौर के नाम पर पांच हजार रुपये दे दिए। उन्होंने यानि उसे कुल 65 हजार रुपये दिये।

पैसे लेने के बाद वह वह अगले दिन अमृतसर की एक बैंक में आने के लिए कह गई।ज जब वह अगले दिन उस द्वारा बताई गई बैंक में पहुंचे तो वह नहीं आई। इसके बाद उन्होंने उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन वह नंबर अभी भी बंद है। इसके बाद उन्हें अहसास हुआ उनके साथ धोखा हुआ है। उन्होंने कहा कि वे सभी गरीब परिवार से हैं और यह उनकी मेहनत की कमाई है। उन्होंने प्रशासन से महिला को गिरफ्तार करने और उनके पैसे वापस दिलाने का अनुरोध किया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!