Edited By Subhash Kapoor,Updated: 04 Aug, 2022 05:15 PM

श्री हरगोबिन्दपुर पुलिस ने महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले नौजवान को गिरफ्तार किया है।
बटाला/श्री हरगोबिन्दपुर (बेरी): श्री हरगोबिन्दपुर पुलिस ने महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले नौजवान को गिरफ्तार किया है। ए.एस.आई. विजय कुमार ने बताया कि पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में पीड़ित महिला ने बताया कि वह 3 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे गांव से हरचोवाल को जा रही थी कि उसके गांव का ही नौजवान सब्बा अपने मोटरसाइकिल पर आया और उसको पूछा कि आप कहां जा रहे हो तो उसने कहा कि वह हरचोवाल जा रही है। इस पर उक्त नौजवान ने उसको कहा कि वह भी उस तरफ ही जा रहा है, आप मेरे पीछे बैठ जाएं। इस पर वह उक्त नौजवान के पीछे बैठ गई और जब वह गांव पिंडा रोड़ी के समीप पहुंचे तो उक्त नौजवान ने मोटरसाइकिल गन्ने के खेतों की तरफ मोड़ लिया और उसकी मर्जी के बिना उसके साथ दुष्कर्म किया। ए.एस.आई. विजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित महिला के बयान के आधार पर संबंधित नौजवान के विरुद्ध केस दर्ज करने के उपरांत उसको गिरफ्तार कर लिया है।