Edited By Kalash,Updated: 21 Jul, 2025 02:50 PM

पंजाब में मौसम का मिजाज बदल गया है।
जालंधर/टांडा उड़मुड़ (परमजीत मोमी): पंजाब में मौसम का मिजाज बदल गया है। होशियारपुर, जालंधर, पठानकोट, अमृतसर सहित कई इलाकों में बारिश ने गर्मी से थोड़ी राहत दी है। आज दोपहर से शुरू हुई बारिश ने जहां मौसम सुहावना कर दिया है, वहीं लोगों को पिछले कुछ दिनों से पड़ रही उमस और भीषण गर्मी से भी राहत मिली है। काले बादलों के छाने के साथ-साथ आंधी और तूफान भी आ रहा हैं।
गौरतलब है कि आज टांडा क्षेत्र में सावन माह की पहली बारिश हुई, जिससे किसानों और लोगों के चेहरे खिल उठे हैं। बारिश ने जहां भीषण गर्मी से राहत दी है, वहीं बिजली विभाग को भी राहत मिली है क्योंकि लगातार बढ़ती गर्मी के कारण बिजली की मांग में भी भारी वृद्धि हो रही थी और बिजली विभाग को बिजली आपूर्ति करने में काफी दिक्कत हो रही थी। यह धान का सीजन है इसलिए विभाग किसानों को बिजली भी सुचारू रूप से उपलब्ध करवा रहा है ताकि किसानों को धान की फसल उगाने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here