Edited By Vatika,Updated: 08 Aug, 2024 03:34 PM
पंजाब के मौसम को लेकर अहम खबर सामने आ रही है।
पंजाब डेस्कः पंजाब के मौसम को लेकर अहम खबर सामने आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार और शुक्रवार को बारिश को लेकर कोई अलर्ट नहीं है पर 10 अगस्त को यैलो अलर्ट जारी किया गया है।
विभाग द्वारा बारिश की संभावना सिर्फ 5 जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर और रूपनगर में की गई है। अन्य जिलों में बारीश की संभावना बहुत कम है। बता दें कि राज्य में अगस्त महीने में मानसून के सरगर्म होने की संभावना थी पर इसके बावजूद कई इलाके पहली बरसात को तरस रहे है। इसी महीने 29 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है।
बुधवार को कई जिलों में हलकी बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के औसत तापमान में 2.5 डिग्री की गिरवाट दर्ज की गई है, जिससे तापमान आम जैसा हो गया है।