यह सड़क नहीं नदी है! इलाका निवासी और राहगीरों के लिए परेशानी बना Road

Edited By Sunita sarangal,Updated: 12 Sep, 2025 05:11 PM

water logging at khanna malerkotla road

इलाका निवासियों ने कई बार सरकार और प्रशासन से गुहार लगाई है कि सड़कों को...

पायल(विनायक): पायल शहर की प्रमुख खन्ना-मालेरकोटला सड़क पर हर बार बारिश होने के बाद पानी जमा हो जाने से राहगीरों, वाहन चालकों और इलाका निवासियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर पानी भरने से न केवल यातायात प्रभावित हो रहा है, बल्कि सड़कें भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं और कई जगहों पर सड़कें भीतर से टूट चुकी हैं।

विशेष रूप से पायल की प्रमुख खन्ना-मालेरकोटला सड़क पर हाल ही में खड़े बरसाती पानी में से बार-बार वाहनों के गुजरने से सड़क की हालत और भी जर्जर हो गई है। जगह-जगह बने गड्ढों के कारण दोपहिया वाहन चालकों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है और स्थानीय निवासियों की रोज़मर्रा की आवाजाही भी प्रभावित हो रही है।

इलाका निवासियों ने कई बार सरकार और प्रशासन से गुहार लगाई है कि सड़कों को दुरुस्त किया जाए, लेकिन पायल हलके की सड़कों की हालत आज भी दयनीय बनी हुई है। लोगों की मांग है कि जब तक नई सड़कें नहीं बनतीं, तब तक टूटी सड़कों की तुरंत मरम्मत करवाई जाए।

इस मौके पर शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय उप प्रधान और प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता इंजीनियर जगदेव सिंह बोपाराय ने कहा कि यदि प्रशासन गांवों और शहरों में बन रहे नए मकानों व दुकानों के फर्श की ऊंचाई (लेवल) को एकसमान नियमों के तहत तय करे तो जनता और सरकार दोनों का बड़ा नुकसान बच सकता है। इससे सड़कें पानी से सुरक्षित रहेंगी और लोगों की आवाजाही भी आसान होगी।

इंजीनियर जगदेव सिंह बोपाराय ने कहा कि इलाके के लोग 2027 के विधानसभा चुनावों की प्रतीक्षा कर रहे हैं और उस समय मौजूदा सरकार को विदाई देंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि शिअद प्रधान सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में अकाली दल की सरकार बनने पर पंजाब की सड़कों को नया रूप दिया जाएगा।

इस मौके पर सरपंच गुरदीप सिंह चापड़ा, आढ़ती मनदीप सिंह चापड़ा पूर्व सरपंच, मिस्त्री प्रीतम सिंह, मिस्त्री जसवीर सिंह, लखविंदर सिंह लक्खी, लाडी पायल, प्रदीप सिंह घलोटी, गुरसरन सिंह घुडाणी खुर्द, रामदास सिंह, मनप्रीत सिंह बिल्ला घुडाणी खुर्द, इंदरप्रीत सिंह, भुपिंदर सिंह, गौरव कुमार, राकेश कुमार, बेअंत सिंह पंधेर खेड़ी, गुरमीत सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!