Edited By Vatika,Updated: 15 Feb, 2021 03:41 PM

राज्य चुनाव आयोग की तरफ से आज पटियाला के नगर कौंसिल पातड़ां और समाना के
चंडीगढ़ /पटियाला (परमीत): राज्य चुनाव आयोग की तरफ से आज पटियाला के नगर कौंसिल पातड़ां और समाना के 3 बूथों पर दोबारा वोटिंग करवाने के आदेश दिए गए हैं। इस संबंधित राज्य चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि पटियाला जिले में पातड़ां के रिटर्निंग अफ़सर की तरफ से वार्ड नंबर -8 के बूथ नंबर -11 में वोटों दौरान ई. वी.एम. को नुक्सान पहुंचाने संबंधित सूचना भेजी गई थी।
इसी तरह पटियाला जिले के समाना हलके रिटर्निंग अफ़सर की तरफ से भी समाना के वार्ड नंबर -11 के बूथ नंबर -22 और 23 में ई. वी.एम. को नुक्सान पहुंचाने की सूचना भेजी गई थी। प्रवक्ता ने बताया कि इस पर तुरंत कार्रवाई करते आयोग की तरफ से इन तीनों बूथों पर पहले पड़ीं वोटों को रद्द करते यहां नए सिरे से वोटिंग करवाने के आदेश दिए गए हैं। प्रवक्ता ने बताया कि इन तीनों बूथों पर अब 16 फरवरी, 2021 को सुबह 8.00 से 4.00 बजे तक फिर से मतदान होगा और रिजल्ट 17 फरवरी, 2021 को होगी।