Edited By Vatika,Updated: 17 Dec, 2025 11:16 AM

पिछले कुछ समय से पंजाब के कई शहरों और इलाकों में व्यापारी और दुकानदार एक अनजाने डर
जालंधर (विशेष): पिछले कुछ समय से पंजाब के कई शहरों और इलाकों में व्यापारी और दुकानदार एक अनजाने डर के साये में जी रहे हैं। मोबाइल फोन की घंटी बजते ही दिल धड़कने बढ़ जाती हैं और लगता है—कहीं फिर वही धमकी भरी आवाज़ तो नहीं। कभी विदेश से कॉल आने का दावा, तो कभी खुद को किसी बड़े गैंगस्टर का आदमी बताकर लाखों रुपये की मांग। और अगर पैसा देने से इन्कार किया, तो जवाब में गोली मारने या परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी। इस डर ने सिर्फ कारोबार को नहीं, बल्कि आम जिंदगी को भी जकड़ लिया है। कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें समय से पहले बंद करनी शुरू कर दीं, तो कई अब देर रात तक काम करने से डरने लगे हैं। कुछ ने तो बच्चों को स्कूल भेजने में भी हिचक महसूस की है। लेकिन अब पंजाब पुलिस ने इस मामले में लेटेस्ट तकनीक का इस्तेमाल करके धमकी देने वालों पर शिकंजा कसने की योजना पर काम शुरू किया है।
जेलों में लिए गए गैंगस्टरों पर शिकंजा
इन लगातार बढ़ती शिकायतों के बाद पंजाब पुलिस ने एक अहम और सख्त कदम उठाया है। राज्य की अलग-अलग जेलों में बंद कुख्यात गैंगस्टरों और अपराधियों के वॉयस सैंपल लिए गए। पुलिस का मानना है कि कई धमकी भरे कॉल जेल के अंदर से या जेल में बैठे गैंगस्टरों के इशारे पर किए जा रहे हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आधुनिक तकनीक की मदद से इन वॉयस सैंपल्स को धमकी भरे कॉल्स की रिकॉर्डिंग से मिलाया जाएगा। अगर किसी भी आरोपी की आवाज़ मैच होती है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और जेल के भीतर मिलीभगत की भी गहराई से जांच होगी।
धमकी की दहशत
उधर नाम ना प्रकाशित करने की शर्त पर व्यापारियों का कहना है कि ये कॉल सिर्फ पैसों की मांग तक सीमित नहीं होते। कॉल करने वाले पूरी जानकारी रखते हैं, मसलन दुकान का पता, बच्चों के नाम, रोज़मर्रा की दिनचर्या तक। इससे यह डर और गहरा हो जाता है कि कहीं कोई आसपास ही तो नहीं है। लुधियाना के एक कपड़ा व्यापारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि फोन पर कहा गया कि पैसे दे दो, वरना अगली सुबह दुकान का शटर नहीं खुलेगा। आवाज़ इतनी बेखौफ थी कि रात भर नींद नहीं आई।
व्यापारियों में दहशत बरकरार
पुलिस की इस कार्रवाई के बाद व्यापारियों में कुछ हद तक राहत और उम्मीद दिखाई दे रही है। व्यापार मंडलों का कहना है कि अगर जांच निष्पक्ष और तेज़ी से पूरी हुई, तो इससे अपराधियों का मनोबल टूटेगा। हालांकि कई व्यापारी अब भी आशंकित हैं। उनका कहना है कि डर तब तक पूरी तरह खत्म नहीं होगा, जब तक धमकी देने वालों को खुलेआम सज़ा मिलती नहीं दिखती।
हाल ही में गैंगस्टरों से मिली धमकियां
फगवाड़ा के दरवेश पिंड निवासी 'आप' नेता दलजीत राजू को जान से मारने की धमकी मिली। कहा गया कि पुलिस भी तुम्हें नहीं बचा सकती। यह पहली बार नहीं है, पहले भी उन्हें फिरौती के लिए कॉल और मैसेज मिलते रहे हैं। कॉमेडियन कपिल शर्मा को धमकी देने वाले लॉरेंस गैंग के गुर्गे हैरी बॉक्सर पर लोहियां खास के एक हलवाई और उसके परिवार को धमकी देने का आरोप है। आरोप है कि हैरी बॉक्सर ने 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी और पांच बार धमकी भरे कॉल किए। अमृतसर देहाती के मजीठा थाना क्षेत्र में फिरौती न देने पर एक कार शोरूम को आग लगा दी गई। वारदात से पहले शोरूम मालिक को लगातार धमकियां दी जा रही थीं। 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने के कॉल आ रहे थे। अमृतसर में गैंगस्टरों ने एक समाजसेवी कमल बोरी से 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी। न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। बताया जा रहा है कि धमकी गैंगस्टर हरविंदर रिंदा की ओर से दी गई है।