Edited By Kamini,Updated: 12 May, 2025 01:20 PM

क्रिकेट जगत से एक बड़ी खबर सामने आई है। T20 के बाद भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है।
पंजाब डेस्क: क्रिकेट जगत से एक बड़ी खबर सामने आई है। T20 के बाद भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लिया है। वहीं विराट कोहली वनडे और आईपीएल मैच खेलते रहेंगे।
विराट कोहली के इस फैसले के साथ उनके फैंस के साथ-साथ क्रिकेटर टीम को भी बड़ा झटका लगा है। इस संबंधी जानकारी देते हुए विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर बताया कि वह टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कर रहे हैं। अपने टेस्ट करियर को खुशी से याद रखूंगा। बता दें कि, विराट कोहली से पहले रोहित ने भी टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले लिया था।

अब तक विराट कोहली 123 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 9230 रन बनाए। वहीं विराट कोहली ने टेस्ट में 30 दशक बनाए हैं, जिनमें से सबसे ज्यादा 14 शतक उन्होंने भारत में बनाए हैं और न्यूजीलैंड-1, आस्ट्रेलिया-7, इंग्लैंड-2, साउथ अफ्रीका-2, श्रीलंका-2, वेस्टइंडीज-2 में बनाया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here