Edited By Vatika,Updated: 23 May, 2023 03:20 PM

इस संबंधी वीडियों तेजी से वायरल होने पर जब मामला जिला पुलिस अधीक्षक हरीश ओम प्रकाश के घ्यान मे आया तो
गुरदासपुर (विनोद): अक्सर पंजाब पुलिस किसी ना किसी कारनामे के कारण सुर्खियों में रहती है। हाल ही में शराब के नशे में पुलिस कर्मी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह गोल-गप्पे खाने के बाद वर्दी का रोब झाड़ रहा है।
मामला गुरदासपुर के हरदोछन्नी रोड पर आयोजित क्राफ्ट मेले का है, जहां एक पुलिस कर्मचारी ने शराब के नशे मे पहले गोल गप्पे वाले से गोल गप्पे खाए, जब रेहड़ी वाले ने गोल गप्पे के 20 रूपए मांगे तो पुलिस वर्दी का रोब दिखाने वाले कर्मचारी का लोगों ने वीडियों बनाना शुरू कर दिया। इतने में आरोपी पुलिस कर्मी वहां से कार मे भागने मे सफल हो गया। इस संबंधी वीडियों तेजी से वायरल होने पर जब मामला जिला पुलिस अधीक्षक हरीश ओम प्रकाश के ध्यान मे आया तो उन्होने मामले की जांच पड़ताल के बाद आरोपी होमगार्ड जवान को लाईन हाजिर कर आरोपी के विरूद्व कानून अनुसार कार्रवाई का आदेश दिया।