Edited By Subhash Kapoor,Updated: 21 Nov, 2024 07:25 PM
दोराहा पुलिस ने अलग-अलग जगहों से मोटरसाइकिल और स्कूटर चोरी कर उन्हें कबाड़ी को बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करने में सफलता हासिल की है, जिसमें एक कबाड़ी समेत 8 लोगों को नामजद करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दोराहा (विनायक): दोराहा पुलिस ने अलग-अलग जगहों से मोटरसाइकिल और स्कूटर चोरी कर उन्हें कबाड़ी को बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करने में सफलता हासिल की है, जिसमें एक कबाड़ी समेत 8 लोगों को नामजद करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बाद में आरोपियों की पहचान कुलदीप सिंह उर्फ किंदू, राजू भैया, गुड्डु उर्फ गड्डू और प्रिंस (भैणा वाली स्ट्रीट), अवतार सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी दोराहा और देयोल और गुरी निवासी जैपुरा और अमन निवासी बीजा के रूप में हुई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पायल के डीएसपी दीपक रॉय ने बताया कि एस.एच.ओ. दोराहा सब-इंस्पेक्टर राव विरिंदर सिंह के निर्देशानुसार आसमाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत दोराहा थाना के एएसआई शमशेर सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी द्वारा गश्त व चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान किसी मुखबिर ने पुलिस पार्टी को सूचना दी कि उक्त आरोपी अलग-अलग शहरों और गांवों से मोटरसाइकिल/स्कूटरीयां चोरी कर उन्हें कबाड़ी अवतार सिंह को बेचते हैं। जो आगे गाड़ियों को टुकड़ों में काटकर कबाड़ बनाकर अलग-अलग हिस्सों में बेच देते थे और चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। इस गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी ने तुरंत छापेमारी करते हुए कबाड़ी अवतार सिंह सहित कुलदीप सिंह उर्फ किंडू को गिरफ्तार कर लिया गया।