जम्मू से गत्ते में छिपाकर ला रहे 312 किलोग्राम चूरापोस्त सहित ट्रक चालक काबू

Edited By Tania pathak,Updated: 23 Sep, 2020 08:43 PM

truck driver overcame with 312 kg sawdust in cardboard from jammu

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जम्मू कश्मीर से एक ट्रक में मादक पदार्थ लाई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने....

होशियारपुर (अमरेन्द्र मिश्रा): थाना सिटी की पुलिस ने बुधवार को जम्मू से गत्ते में छिपाकर ला रहे 312 किलोग्राम सहित ट्रक चालक को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान मनसा हुसैन पुत्र अब्दुल खालिद निवासी गांव छनियास(डोडा, जम्मू) के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सिटी में एन.डी.पी.एस.एक्ट के अधीन केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

मामले की जानकारी देते हुए थाना सिटी में तैनात एस.एच.ओ.इंस्पैक्टर गोबिन्द्र कुमार बंटी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जम्मू कश्मीर से एक ट्रक में मादक पदार्थ लाई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकेबंदी लगा वाहनों की जांच शुरु कर दी। दोपहर 2 बजे के करीब ट्रक को जब नाके पर तैनात पुलिस कर्मचारियों ने रुकने का इशारा किया तो ट्रक चालक बड़े ही होशियारी से ट्रक को दशहरा ग्राऊंड की तरफ भगा ले गया। पुलिस ने ट्रक को पीछा कर धोबीघाट से पहले ही घर कर काबू कर लिया। जब ड्राीवर को पूछा तो बताया कि ट्रक में कागज के गत्ते हैं लेकिन जब ट्रक की तलाशी ली गई तो गत्ते के नीचे से कुल 8 बोरियों में 312 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद हुई। पुलिस ट्रक को कब्जे में ले आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!