Edited By Urmila,Updated: 01 Dec, 2024 09:21 AM
जाब के फरीदकोट जिले से बेहद दर्दनाक खबर सामने आ रही है, जहां देर शाम फरीदकोट-फिरोजपुर रोड पर गांव पिपली के पास भयानक हादसा हो गया।
पंजाब डेस्क: पंजाब के फरीदकोट जिले से बेहद दर्दनाक खबर सामने आ रही है, जहां देर शाम फरीदकोट-फिरोजपुर रोड पर गांव पिपली के पास भयानक हादसा हो गया। इस हादसे में एक महीने की मासूम बच्ची की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें गुरु गोबिंद मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक फरीदकोट से एक परिवार ऑल्टो कार में सवार होकर जा रहा था तभी फिरोजपुर की ओर से आ रहे एक ट्रक ने कार को सामने से जोरदार टक्कर मार दी और इस टक्कर से एक रिक्शा भी चपेट में आ गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में बैठी एक माह की मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार सभी यात्री और एक रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।
टक्कर के बाद ट्रक चालक ट्रक को मौके से दूर ले गया, जिसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। ग्रामीणों के मुताबिक, यात्रियों को बड़ी मुश्किल से कार से बाहर निकाला गया, जिसमें कार चालक के पैर टूट गए और एक महिला के सिर पर गंभीर चोट आई। इस बीच, एक महीने की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई और रिक्शा चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल भेजा गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here