Edited By Subhash Kapoor,Updated: 06 Dec, 2024 11:17 PM
कस्बा श्री हरगोबिंदपुर में स्थित एक ईंट वाले भट्ठे की दीवार के नीचे आने से 2 बच्चों की मौत होने का अति दुखदायक समाचार प्राप्त हुआ है।
बटाला : कस्बा श्री हरगोबिंदपुर में स्थित एक ईंट वाले भट्ठे की दीवार के नीचे आने से 2 बच्चों की मौत होने का अति दुखदायक समाचार प्राप्त हुआ है। इस संबंध में जानकारी देते हुए ए.एस.आई करतार सिंह ने बताया कि यू.पी का एक परिवार श्री हरगोबिंदपुर स्थित एक ईंट भट्ठे पर काम करता था और उनके दोनों बच्चे यहां खेल रहे थे कि अचानक भट्ठे की दीवार गिर गई, जिसके नीचे दबकर दोनों बच्चों की मौत हो गई।
उक्त पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि दोनों मृतक बच्चों की पहचान लड़का गोपी (12) पुत्र राजेश निवासी यू.पी एवं लड़की शांति (6) पुत्री छोटे लाल निवासी यू.पी के रूप में हुई है और यह परिवार करीब 8 महीने पहले भट्ठे पर काम करने आया था। ए.एस.आई. ने आगे बताया कि परिवार के सदस्यों के बयानों पर उचित कानूनी कार्रवाई करते हुए दोनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेने के बाद सिविल अस्पताल बटाला में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।