Jalandhar में भगवान महर्षि वाल्मीकि शोभायात्रा कल, बंद रहेंगे ये रास्ते

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 15 Oct, 2024 08:49 PM

traffic of jalandhar will remain closed due to maharishi valmiki shobha yatra

हर साल की तरह इस बार भी भगवान महर्षि वाल्मीकि के प्रकाशोत्सव के संबंध में कल जालंधर में विशाल शोभायात्रा निकाली जा रही है, जिसके चलते शहर के कुछ रास्ते बंद रहेंगे।

जालंधर (जसप्रीत) : हर साल की तरह इस बार भी भगवान महर्षि वाल्मीकि के प्रकाशोत्सव के संबंध में कल जालंधर में विशाल शोभायात्रा निकाली जा रही है, जिसके चलते शहर के कुछ रास्ते बंद रहेंगे। जानकारी के अनुसार शोभायात्रा का शुभारंभ प्राचीन मंदिर अली मोहल्ला से शुरू होकर भगवान महर्षि वाल्मीकि चौक, लव कुश चौंक, भगत सिंह चौक, पंजपीर चौंक, खिंगरा गेट, अड्डा होशियारपुर, अड्डा टांडा, माई हीरा गेट, शीतला मंदिर, भगवान वाल्मीकि गेट, पटेल चौक, सब्जी मंडी चौक, बस्ती अड्डा से होते हुए प्राचीन मंदिर अली मोहल्ला में समाप्त होगी। शोभायात्रा के दौरान भगत नामदेव चौक से बी.एम.सी. चौक की तरफ जाने वाला रास्ता भी प्रभावित रहेगा, अतः इस तरफ जाने वाले वाहन चालक भी पुलिस द्वारा जारी डायवर्शन रूट को अपनाएं। शोभायात्रा को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक कमिश्नरेट जालंधर द्वारा समय सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक ट्रैफिक डायवर्ट की गई है।   

ट्रैफिक डायवर्ट किए गए प्वाइंट
नकोदर चौक, स्काईलार्क चौक, परिंदा चौंक नजदीक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,  पी.एन.बी. चौक, जी.पी.ओ. (प्रेस कल्ब) चौक, श्री नामदेव चौक, शास्त्री चौक,  प्रताप बाग, हैनरी पैट्रोल पंप, भगत सिंह चौक, अड्डा होशियारपुर वन-वे, इकहरी पुल्ली के सामने, होशियारपुर रेलने फाटक, टांडा चौक, टांडा रेलवे फाटक, टी-प्वाइंट गोपाल नगर, पुरानी सब्जी मंडी चौक, महालक्षमी नारायण मंदिर नजदीक पुरानी जेल , पटेल चौक, बस्ती अड्डा चौक, टी-प्वाइंट शक्ति नगर, फुटबाल चौक आदि। वाहन चालकों व पब्लिक को अपील की जाती है कि शोभायात्रा वाले दिन उक्त निर्धारित रूट का इस्तेमाल करने की बजाए डायवर्ट किए रूट का इस्तेमाल किया जाए ताकि ट्रैफिक जाम से बचा जा सके।  

अगर किसी ने ट्रैफिक संबंधी कोई जानकारी लेनी चाहो तो वह इस नंबर 0181-2227296 पर संपर्क कर सकते है। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!