कोरोना की दहशत के बाद खुशखबरीः बाबा गुरबचन व पठलावा सरपंच समेत कुल 8 के सैंपल नैगेटिव

Edited By Vatika,Updated: 06 Apr, 2020 01:09 PM

total 8 negative samples including baba gurbachan and pathalawa sarpanch

पठलावा के जर्मन से बारास्ता इटली की ट्रैवल हिस्ट्री वाले बाबा बलदेव सिंह के देहांत के बाद चर्चा में आए शहीद भगत सिंह नगर जिले के लिए रविवार राहत की खबर लेकर आया।

चंडीगढ़/नवांशहर (रमनजीत): पठलावा के जर्मन से बारास्ता इटली की ट्रैवल हिस्ट्री वाले बाबा बलदेव सिंह के देहांत के बाद चर्चा में आए शहीद भगत सिंह नगर जिले के लिए रविवार राहत की खबर लेकर आया। जिले में आइसोलेशन में रखे 18 मरीजों में से 12 के सैंपलों में से 8 नैगेटिव पाए गए हैं।
PunjabKesari
डी.सी. विनय बबलानी ने बताया कि आइसोलेशन में रखा स्वर्गीय बाबा बलदेव सिंह का दो साल का पोता भी कोरोना को मात देने में सफल रहा। बच्चे का बीते कल ही दूसरा जन्मदिन अस्पताल के स्टाफ ने मनाया था और आज तोहफे के रूप में कोविड-19 से मुक्ति मिल गई। बाबा के परिवार से अन्य सदस्यों का टैस्ट पहली बार नैगेटिव आया है, इनमें 3 पोतियां व पोता शामिल है।
PunjabKesari
बाबा बलदेव सिंह के पुत्र फतेह सिंह (35) का दूसरा सैंपल भी नैगेटिव आने के साथ उसे कोरोना वायरस से सेहतयाब हुआ एलाना गया है। अन्यों में बाबा गुरबचन सिंह (78) और उनके साथ विदेश यात्रा करके लौटे साथी दलजिंदर सिंह (60) गांव झिक्का का आइसोलेशन का समय पूरा करने के बाद पहला टैस्ट नैगेटिव आया। गांव पठलावा के सरपंच हरपाल सिंह (49) का भी आज पहला टैस्ट नैगेटिव आया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!