Edited By Kamini,Updated: 13 Aug, 2025 02:26 PM

पंजाब के महंगे Toll Plaza को लेकर अहम जानकारी सामने आई है।
पंजाब डेस्क : पंजाब के महंगे Toll Plaza को लेकर अहम जानकारी सामने आई है। अगर आपको भी सफर के दौरान महंगे टोल प्लाजा से होकर गुजरना पड़ता है तो आपके खुशी खबर है। दरअसल, स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त से देशभर के हाईवे यात्रियों के लिए बड़ी राहत आने वाली है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने FASTag Annual Pass योजना की शुरुआत का ऐलान किया है, जिसके तहत यात्री अब महंगे से महंगे टोल प्लाज़ा को भी महज 15 रुपए में पार कर सकेंगे। उदाहरण के तौर पर, पंजाब का लाडोवाल टोल प्लाजा पर कार/जीप/वैन के लिए एक तरफ का टोल 230 रुपए और 24 घंटे में आने-जाने का 345 रुपए है। अब इस स्कीम के जरिए बेहद सस्ते में पार किया जा सकेगा।
क्या है नई स्कीम ?
गौरतलब है कि, इस नई स्कीम के जरिए पूरा साल हाईवे पर टोल प्लाजा से होकर गुजरते वक्त कम पैसे देने होंगे। इसके तहत कार, जीप और वैन मालिक केवल 3000 रुपए सालाना भुगतान कर 200 टोल क्रॉसिंग का लाभ लिया सकेगा। वहीं अगर 200 टोल क्रॉसिंग की सीमा पहले ही पूरी हो जाए, तो इस पास को दोबारा रिचार्ज कराना जरूरी होगा। सबसे खास बात यह है कि यह पास अलग से नहीं खरीदना पड़ेगा। यह आपके मौजूदा FASTag से ही लिंक हो जाएगा। स्कीम का लाभ केवल NHAI और सड़क परिवहन मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर ही मिलेगा।
ऐसे करें Apply :
सबसे पहले Rajmarg Yatra एप या फिर NHAI की अधिकारिक वैबसाइट पर जाएं।
इसके बाद अपने वाहन का नंबर और ID के साथ Login करें।
UPI, डैबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या फिर नेट बैकिंग के जरिए 3000 का भुगतान करें।
इसके बाद आपके मौजूदा FASTag से Annual Pass जुड़ जाएगा।
15 अगस्त को आपको एक्टीवेशन का SMS मिल जाएगा।
इसके फायदें :
इससे सिर्फ 15 रुपए में सबसे महंगे टोल प्लाजा पार कर सकेंगे।
बार-बार रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं है।
हाईवे पर लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा।
साल में 200 बार टोल प्लाजा पार कर सकते हैं और फिर उसके बाद फिर रिचार्च कर सकेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here