15 अगस्त से मिलेगी महंगे Toll Plaza से राहत, केंद्र सरकार ने दी Good News

Edited By Vatika,Updated: 11 Aug, 2025 09:43 AM

activate fastag annual pass from august 15

जनता को देशभर में महंगे टोल प्लाजाओं से निजात दिलवाने के लिए केंद्र सरकार

फिल्लौर (भाखड़ी): जनता को देशभर में महंगे टोल प्लाजाओं से निजात दिलवाने के लिए केंद्र सरकार इसी वर्ष 15 अगस्त को वार्षिक 3000 रुपए वाले फास्टैग की सुविधा जारी करने जा रही है जिसका नोटिफिकेशन नैशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा जारी कर दिया गया है।

अब वाहन चालक 3000 रुपए में यह फास्टैग खरीद उसे अपने वाहन के साथ पंजीकृत कर पूरा वर्ष या फिर पूरे देश में बिना किसी रुकावट के 200 चक्कर लगा सकते हैं। केंद्र सरकार द्वारा 15 अगस्त को पहली बार नया फास्टटैग जारी किया जा रहा है जो पूरे देश के टोल प्लाजाओं पर चलेगा जिसकी वार्षिक फीस 3000 रुपए भरकर आप बिना किसी रोकटोक के किसी भी टोल प्लाजा पर बिना भुगतान किए एक वर्ष तक या फिर 200 बार गुजर सकते हैं।

इस प्रकार होगा इस्तेमाल
1. इस फास्टैग से उपयोगकर्त्ता को बिना किसी शुल्क के एक वर्ष या 200 ट्रांजैक्शन की अनुमति मिल जाएगी। उपभोक्ता को केवल एक बार 3000 रुपए का यह फास्टैग अपने वाहन पर पंजीकृत करना होगा।
2. इस वार्षिक पास की सुविधा को  राजमार्ग यात्रा मोबाइल एप्लीकेशन और एन.एच.ए.आई. की वैबसाइट पर ही सक्रिय किया जा सकता है।

3) इस वार्षिक फास्टेग के तस्दीक होने के पश्चात यूजर को  वर्ष 2025-26 के लिए 3000 रुपए का भुगतान राजमार्ग यात्रा मोबाइल एप्लीकेशन या एन.एच.ए.आई. की वैबसाइट के जरिए करना हगा। भुगतान की पुष्टि होने पर यह पास 2 घंटे के भीतर पंजीकृत टैग पर चालू कर दिया जाएगा।

4) अगर आपके वाहन पर पहले से फास्टैग लगा है तो आप दोबारा नया वार्षिक फास्टैग न खरीदे, आपका पुराना फास्टैग ही फीस भरने पर पंजीकृत हो जाएगा।

5) यह फास्टैग केवल उसी वाहन के लिए मान्य होगा जिसके नंबर से उपभोक्ता ने उसे पंजीकृत किया होगा। 
6) इस फास्टैग का इस्तेमाल उसी प्रकार किया जाएगा जैसे वाहन चालक पहले से अपने वाहन की विंड शील्ड पर लगाकर करते हैं।
7) अगर उपभोक्ता का फास्टैग गाड़ी के चैसिस नंबर से पंजीकृत है तो उसे वार्षिक पास का लाभ नहीं मिल पाएगा। उसे वार्षिक पास सक्रिय करने के लिए अपने वाहन की पंजीकृत संख्या को अपडेट करना होगा।
8) जैसे ही आप अपने वाहन से टोल प्लाजा से गुजर गए तो उसे एकल ट्रिप के रूप में देखा जाएगा। आने और जाने को 2 ट्रिप माना जाएगा।
9) इस फास्टैग का इस्तेमाल शुरू करने पर यूजर को इसकी पूरी जानकारी उसके रजिस्टर्ड मोबाइल फोन नंबर पर एस.एम.एस. द्वारा मिलते रहेगी।
10) इस फास्टैग के शुरू होने से टोल प्लाजा पर वाहनों की लंबी कतारें कम हो जाएगी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!