सावधान: यह युवक बसों में करता है ऐसा काम, अगर कहीं दिखे तो पुलिस को करें सूचित

Edited By Vaneet,Updated: 04 Dec, 2019 03:36 PM

this youth commits theft in buses police continues advisory

खन्ना पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है जिसमें क्षेेत्रवासियों को एक संदिग्ध युवक से सावधान रहने की हिदायत दी है।...

खन्ना: खन्ना पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है जिसमें क्षेेत्रवासियों को एक संदिग्ध युवक से सावधान रहने की हिदायत दी है। पुलिस का कहना है कि यह युवक बसों में सामान चोरी करता है। पुलिस ने सी.सी.टी.वी फुटेज से ली गई युवक की एक तस्वीर भी वायरल की है। 

मिली जानकारी के मुताबिक इस फोटो में युवक खन्ना के मोती नगर के पास गिल पेट्रोल पम्प के करीब नैशनल हाईवे पर एक पीआरटीसी की बस में दौड़ कर सवार होता दिखाई दे रहा है। पुलिस के मुताबिक यह फुटेज पेट्रोल पंप के सी.सी.टी.वी. कैमरे से ली गई है। पुलिस ने इस युवक द्वारा की गई चोरी की वारदातों की जानकारी भी सार्वजनिक नहीं की है। इस लिहाज से कहा जा रहा है कि पुलिस को इस युवक की किसी बड़े मामले में तलाश है। वहीं खन्ना पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार अगर यह संदिग्ध युवक कहीं दिखाई दे तो इसकी सूचना एसपी खन्ना 9417833333, डीएसपी खन्ना 9872693808 व इंचार्ज सीआइए खन्ना 9876352608 पर सूचना दें। पुलिस के अनुसार सूचना देने वाले कि पहचान गुप्त रखी जाएगी। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!