Edited By Tania pathak,Updated: 19 Feb, 2021 03:42 PM

ऐतिहासिक शालीमार बाग कपूरथला से एक प्रवासी नौजवान की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
कपूरथला (ओबरॉय): ऐतिहासिक शालीमार बाग कपूरथला से एक प्रवासी नौजवान की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। उक्त नौजवान की पहचान प्रीतम कुमार के तौर पर हुई है, वह बिजनौर का रहने वाला था। यह भी पता लगा है कि उक्त नौजवान का दो महीने पहले ही विवाह हुआ था।

मिली जानकारी मुताबिक शालीमार बाग़ में घूमने आए लोगों ने उक्त नौजवान की लाश देखी तो इस की जानकारी तुरंत थाना सिटी की पुलिस को दी। वहीं पारिवारिक सदस्यों ने साजिश के अंतर्गत उक्त नौजवान की मौत होने की बात कही है। वह कुछ दिन पहले ही कपूरथला वापिस पहुंचा था। प्रवासी प्रीतम कुमार फ्लावर डैकोरेशन का काम करता था।

प्रीतम कुमार के दुकान मालिक संजीव कुमार और पारिवारिक सदस्यों अनुसार अभी कुछ समय पहले ही विवाह के बाद गांव से वापस आया था। उन्होंने बताया कि प्रीतम के हाथ से सोने के अंगूठी और गले से सोने की चेन गायब मिली। लाश को देखने पर पता लगता है कि मरने के बाद किसी ने उसके पर्स की तालाशी भी ली है और उसके सभी दस्तावेज उसकी लाश के पास पड़े मिले।
उन्होंने बताया कि प्रीतम कुमार 15 तारीख से मनसूरवाल दोना कपूरथला से संदिगध हालात में गायब हो गया था। इस पर पारिवारिक सदस्यों ने लापता की सूचना कपूरथला पुलिस को दी थी। थाना सिटी कपूरथला के जांच अधिकारी बलविंदर सिंह ने बताया कि उक्त नौजवान की लाश को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भेज दी है। पोस्टमार्टम के बाद ही असली सच्चाई सामने आएगी।