ट्रैफिक की समस्या से मिलेगी बड़ी राहत, इन जगहों पर बनने जा रहे रेलवे ओवरब्रिज

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 20 Aug, 2025 09:25 PM

there will be great relief from traffic problems

रेलवे ने रूपनगर जिले में यातायात की समस्या के समाधान हेतु कई महत्वपूर्ण स्थानों पर रेलवे ओवरब्रिज और रेलवे अंडरब्रिज बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

रूपनगर  (विजय):  रेलवे ने रूपनगर जिले में यातायात की समस्या के समाधान हेतु कई महत्वपूर्ण स्थानों पर रेलवे ओवरब्रिज और रेलवे अंडरब्रिज बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। गौरतलब है कि मियांपुर, बुंगा साहिब और पातालपुरी साहिब के पास रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज न होने के कारण लंबे समय से यातायात जाम और लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए, रूपनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिनेश चड्ढा ने सांसद मालविंदर सिंह कंग के ध्यान में यह मामला लाया। इसके बाद सांसद कंग ने कार्रवाई करते हुए 28 जनवरी को रेल मंत्रालय को एक विशेष ज्ञापन भेजा।

रेलवे द्वारा जारी पत्र के अनुसार, मियांपुर (क्रॉसिंग नंबर सी-39) और बुंगा साहिब (क्रॉसिंग नंबर सी-60) पर रेलवे ओवरब्रिज के काम को मंजूरी मिल गई है। घनौली (क्रॉसिंग नंबर बी-52) और पातालपुरी (क्रॉसिंग नंबर सी-61ए) पर रेलवे पंजाब सरकार के लोक निर्माण विभाग के साथ मिलकर व्यवहार्यता अध्ययन कर रहा है। बाली गांव (क्रॉसिंग नंबर सी-56) पर रेलवे ओवरब्रिज या अंडरब्रिज के लिए तकनीकी व्यवहार्यता अध्ययन चल रहा है। इस तरह से रूपनगर हलके के लोगों की लंबे समय से चली आ रही यातायात समस्या का जल्द ही समाधान हो जाएगा। 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!