Powercut : कल 10 से शाम 4 बजे तक बिजली सप्लाई रहेगी बंद, ये इलाके रहेंगे प्रभावित

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 25 Nov, 2024 04:53 PM

there will be a long power cut in nurpurbedi tomorrow

नूरपुरबेदी के अधीन आते कुछ इलाकों में कल बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

नूरपुरबेदी : नूरपुरबेदी के अधीन आते कुछ इलाकों में कल बिजली सप्लाई बंद रहेगी। एस.डी.ओ. पंजाब स्टेट पावरकॉम लिमिटेड उप-संचालन मंडल कार्यालय, सिंहपुर (नूरपुरबेदी) द्वारा जारी एक बयान के माध्यम से जानकारी देते हुए जे.ई. संतोख सिंह जस्सेमाजरा ने बताया कि बिजली लाइनों की आवश्यक मुरम्मत किए जाने के चलते प्राप्त हुए परमिट के तहत 11 के.वी. नूरपुरबेदी फीडर से जुड़े सैनीमाजरा, नूरपुरबेदी और सिंबलमाजरा (जेतेवाल) आदि गांवों की बिजली सप्लाई 26 नवम्बर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रखी जाएगी।
 
इसी तरह सहायक कार्यकारी इंजीनियर उप मंडल शहरी बंगा ने बताया है कि 11 के.वी सिटी फीडर नंबर 3 (नवांशहर रोड) की जरूरी मुरम्मत की जानी है। जिस कारण 220 के.वी सब स्टेशन बंगा से चलते 11 के.वी. सिटी फीडर नंबर 3 की बिजली सप्लाई 26 नवम्बर दिन मंगलवार को सुबह 10 बजे से बाद दोपहर 3 बजे तक बंद रहेगी। जिस के चलते इस अधीन आने वाले एरिया गुरु नानक नगर, नवाशहर रोड, चरन कंवल रोड, मुकन्दपुर रोड, रेलवे रोड, प्रीत नगर, एम.सी. कालोनी, न्यू गांधी नगर, जगदम्बे राईस मिल, मंगत कोल्ड स्टोर, प्रताप नगर, डैरिक इंटरनैशनल स्कूल आदि की बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!