Edited By Vatika,Updated: 16 Jan, 2023 12:33 PM
जिसके चलते राज्य में अलर्ट जारी किया गया है।
चंडीगढ़ः सुरक्षा एजेंसियों ने पंजाब में बड़े आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया है। सूत्रों अनुसार गणतंत्र दिवस के मौके पर आतंकवादी पंजाब में हमले की तैयारी कर रहे है, जिसके चलते राज्य में अलर्ट जारी किया गया है।
पंजाब के अलावा दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी आतंकवादी हमले का अलर्ट जारी किया गया है। सूत्रों अनुसार भारत में जी-20 समिट होने जा रहा है, इसको भी निशाना बनाकर आतंकवादी बड़ा हमला करने की फिराक में है। बता दें कि कुछ समय पहले भी सुरक्षा एजेंसियों ने पंजाब में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया था। जिसमें कहा गया था कि आतंकी हाईवे के साथ लगते पुलिस थानों को निशाना बनाकर हमला कर सकते है। इस अलर्ट के कुछ दिन बाद ही तरनतारन के सरहाली थाने पर आर.पी.जी.बम फैंका गया था। अब फिर सुरक्षा एजेंसियों ने पंजाब में आतंकी हमले का अलर्ट जारी कर दिया है।