Edited By Kamini,Updated: 22 Apr, 2025 01:26 PM

सीनियर नेताओं की हत्या की साजिश को लेकर बड़ी खुलासा हुआ है। पंजाब पुलिस ने दावा किया है कि ये साजिश पंजाब में रची गई।
पंजाब डेस्क : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित 2 अन्य सीनियर नेताओं की हत्या की साजिश को लेकर बड़ी खुलासा हुआ है। पंजाब पुलिस ने दावा किया है कि ये साजिश पंजाब में रची गई। खालिस्तान समर्थक व सांसद अमृतपाल के समर्थक इसकी तैयारी कर रहे थे। इस पूरी साजिश का खुलासा व्हाटसएप ग्रुप की चैट लीक होने के बाद हुआ ।
बताया जा रहा है कि, लीक हुई व्हाटसएप ग्रुप 'वारिस पंजाब दे' और 'अकाली दल मोगा जत्थेबंदी' के नाम से बने थे। इनका टारगेट, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू व सीनियर अकाली नेता व पूर्व मंत्री बिक्रम मजीठिया थे। बता दें कि ये तीनों इस समर्थकों के टारगेट पर इसलिए हैं क्योंकि, इनको लगता है कि, रवनीत बिट्टू की वजह से अमृतपाल सिंह जेल में है, बिक्रम मजीठिया ने अमृतपाल की गिरफ्तारी के लिए दिए 10 करोड रुपए और अमित शाह ने अमृतपाल पर तीसरी बार एनएसए लगाया है।

मिली जानकारी के अनुसार इस मामले का खुलासा होने का बाद पुलिस ने मोगा में अमृतपाल के 25-30 समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है, जिनमें से 2 को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बलकार सिंह निवासी खन्ना लुधियाना व दूसरा नाबालिग है जोकि मोगा का रहने वाला है। जांच दौरान सामने आया है कि, हत्या की साजिश वाले ग्रुप में ये दोनों एड थे। इसके साथ ही इन ग्रुपों में पंजाब के कई जिलों से लोग जुड़े हुए है करीब 644 लोग शामिल हैं।
आपको बता दें कि, अमृतपाल की NSA 22 अप्रैल को पूरी हो रही थी। उसके 9 साथियों पर NSA हटा दिया गया और उन्हें पंजाब की जेलों में शिफ्ट कर दिया गया। लेकिन अमृतपाल सिंह की NSA अवधि पर बढ़ौतरी करते हुए उसे एक साल और आगे बढ़ा दिया गया। इस बात को लेकर अमृतपाल के समर्थकों में रोष है। इसके बाद से ही ये व्हॉट्सएप चैट लीक हुई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here