पहले निभाई शादी की सारी रस्में, फिर सीधा किसानों के धरने में पहुंचा नवविवाहित जोड़ा (तस्वीरें)

Edited By Tania pathak,Updated: 09 Dec, 2020 02:57 PM

the newly married couple reached the farmers  protest

एक जोड़ो ने भी विवाह से तुरंत बाद किसानों के धरने में शिरकत कर इस आंदोलन का समर्थन करते हुए हिस्सा लिया।

फतेहगढ़ साहिब(जगदेव सिंह): कृषि कानूनों खिलाफ जहां सारा देश एकसाथ खड़ा दिख रहा है, वही एक जोड़ो ने भी विवाह से तुरंत बाद किसानों के धरने में शिरकत कर इस आंदोलन का समर्थन करते हुए हिस्सा लिया।

PunjabKesari

दरअसल बीते दिनों भारत बंद की कॉल दौरान पहले से तय किए विवाह के चलते सारी रस्में निभाने के बाद जब दूल्हा-दुल्हन अपने घर को जा रहे थे तो रास्तें में उन्होंने किसान जत्थेबंदियों की तरफ से लगाए धरने में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने सिर्फ धरने में मौजूदगी ही दर्ज नहीं करवाई बल्कि मोदी सरकार खिलाफ और खेती कानून वापस लेने के लिए जमकर नारेबाज़ी की।

PunjabKesari

गौरतलब है कि देश का अन्नदाता काले खेती कानूनों खिलाफ दिल्ली को घेर कर बैठा है और दूसरी तरफ देश के कोने-कोने में बैठे पंजाबी भाईचारे की तरफ से किसानों के हकों के लिए आवाज बुलंद की जा रही है।

PunjabKesari

वही युवक भी अपने अन्नदाता के इस संघर्ष में बड़ा योगदान कर रहा है और किसानों प्रति अपना प्यार और आदर दिखा रहा है। 

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!