Edited By Radhika Salwan,Updated: 13 Jul, 2024 01:09 PM
शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में पड़ते सितारगंज इलाके में स्थित गुरुद्वारा गुरु नानक पुरी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के अपमान की घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
अमृतसर- शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में पड़ते सितारगंज इलाके में स्थित गुरुद्वारा गुरु नानक पुरी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के अपमान की घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वालों को कड़ी सजा देना सरकारों की जिम्मेदारी है। एडवोकेट धामी ने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी में दर्ज श्लोक सिक्ख जीवन का आधार हैं। उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक लोग गुरबाणी का अपमान कर सिक्ख भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे सिक्ख भावनाओं को भारी ठेस पहुंच रही है।
एडवोकेट धामी ने कहा कि गुरबाणी के अपमान की घटनाएं लगातार हो रही हैं, जो बेहद चिंता का विषय है। उन्होंने जहां गुरुद्वारा साहिब की प्रबंधन कमेटियों को गुरुद्वारा साहिब में आवश्यक निगरानी करने को कहा, वहीं उन्होंने उत्तराखंड के पुलिस प्रशासन से जिला उधम सिंह नगर में हुई घटना के दोषियों से सख्ती से पूछताछ करने और घटना के पीछे के लोगों को सामने लाने को भी कहा।