Moosewala की "मंगेतर" कही जाने वाली लड़की आई मीडिया के सामने , बताया पूरा सच

Edited By Vatika,Updated: 21 Mar, 2024 02:07 PM

the girl called moosewala s fiancée came forward

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की को सिद्धू मुसावाला की मंगेतर बताया जा रहा है

पंजाब डेस्कः सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की को सिद्धू मुसावाला की मंगेतर बताया जा रहा है। इस वायरल पोस्ट में दिख रही लड़की का नाम अमृत गिल है, जिसने कैमरे के सामने आकर पूरी सच्चाई बताई।

sidhu moose wala s parents welcome baby boy

अमृत ​​गिल ने कहा, ''सिद्धू मूसावाला मेरा भाई था और छोटा सिद्धू भी मेरे भाई जैसा है। मुझे किसी का फोन आया और उसने बताया कि वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें मुझे सिद्धू मुसावाला की मंगेतर बताया जा रहा है। कुछ वीडियो में सच्चाई भी बताई गई और वायरल वीडियो को काऊंटर भी किया गया, जिसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद करती हूं, लेकिन जिन लोगों द्वारा गलत तरीके से नाम लगाया जा रहा है, उनके लिए यह बहुत बुरी बात है।  अमृत ​​ने आगे कहा, ''मैं इस बात पर बहुत परेशान हूं, मेरे बच्चों ने भी ये वीडियो देखे हैं। आश्चर्य की बात है कि जब आप किसी को नहीं जानते, किसी के रिश्ते के बारे में नहीं जानते तो फिर अपनी मर्जी से किसी का नाम कैसे जोड़ सकते हैं? इस तरह लोग आप पर विश्वास करना बंद कर देंगे।"

delivery of borther of sidhu moosewala charan kaur

अमृत ​​ने कहा कि वह कई बार सिद्धू से मिल चुकी हैं, जो बहुत बुद्धिमान, समझदार और सुलझे हुए व्यक्ति थे, जो जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति थे। सिद्धू को दौलत और शोहरत का घमंड नहीं था, नहीं तो आजकल किसी का नाम हो जाए तो लोग 7वें आसमान पर पहुंच जाते हैं। अमृत ​​माता चरण कौर के बहुत करीब हैं। अंत में अमृत ने कहा, 'मैंने  सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है, उस तस्वीर को आप अच्छी पोस्ट के लिए जैसे मर्जी पर रिश्तों को गलत ना दिखाओ, मैंने शिकायत दर्ज नहीं करवाई। मैं बस चेतावनी देना चाहती हूं, जिसने इसे गलत ढंग से पोस्ट किया , वह माफी मांगे। सिद्धू की मंगेतर का नाम भी बार-बार सामने नहीं लाना चाहिए। वह भी किसी की बेटी-बहन है। बार-बार ऐसा करके किसी का दिल नहीं दुखाना चाहिए।"
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!