Edited By Kamini,Updated: 06 Dec, 2025 03:56 PM

इस भावुक अवसर पर देओल परिवार ने अपने पिता को अनोखे तरीके से याद करने का फैसला किया है।
पंजाब डेस्क : हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार और ‘ही-मैन’ कहलाने वाले धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया। उनका 90वां जन्मदिन 8 दिसंबर को मनाया जाना था। इस भावुक अवसर पर देओल परिवार ने अपने पिता को अनोखे तरीके से याद करने का फैसला किया है। मिली जानकारी के अनुसार, सनी देओल और बॉबी देओल ने अपने पिता धर्मेंद्र की याद और उनकी विरासत का सम्मान करने के उद्देश्य से खंडाला स्थित पारिवारिक फार्महाउस में उनका जन्मदिन मनाने का फैसला किया है।
फैन्स को भी मिलेगा शामिल होने का अवसर
देओल परिवार ने इस कार्यक्रम में धर्मेंद्र के चाहने वालों को भी शामिल होने का निमंत्रण दिया है। कार्यक्रम के दौरान फार्महाउस के दरवाजे सभी प्रशंसकों के लिए खुले रहेंगे। इस दौरान फैंस अभिनेता धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दे सकते हैं और उनके परिवार के सदस्यों से मिल भी सकते हैं। दोपहर 12:30 बजे से शुरू होने वाले इस आयोजन को परिवार ने एक शांत और भावनात्मक श्रद्धांजलि समारोह बताया है। यह कोई बड़ा जश्न नहीं होगा, बल्कि धर्मेंद्र की याद और उनके 90वें जन्मदिन को समर्पित एक सरल कार्यक्रम होगा। बताया जा रहा है कि, फैंस को फार्महाउस आने के लिए किसी पास या रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं होगी। साथ ही, प्रशंसकों की सुविधा के लिए लोणावला से फार्महाउस तक बसों की व्यवस्था भी की गई है। वहीं इसी के साथ मीडिया को भी इस कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति दी गई है।
आपको बता दें कि, हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र पिछले कुछ समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। 10 नवंबर को सांस लेने में दिक्कत होने पर उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया। 12 नवंबर को उनकी स्थिति में सुधार होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था। हालांकि, 24 नवंबर को धर्मेंद्र ने अंतिम सांस ली, जिससे फिल्म इंडस्ट्री और उनके चाहने वालों में गहरा शोक छा गया। धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले श्मशान भूमि में विधि-विधान से किया गया। परिवार के सदस्यों और फिल्म जगत की कई हस्तियों ने उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी। इसके बाद सनी देओल के बेटे करण देओल ने परिवार के 6 सदस्यों की मौजूदगी में हरिद्वार में धर्मेंद्र की अस्थियों का गंगा में विसर्जन किया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here