Edited By Urmila,Updated: 01 Dec, 2024 04:23 PM
थाना मक्खू के अंतगर्त पड़ते कटारिया पेट्रोल पंप के नजदीक बीते दिन मोटरसाइकिल एवं ट्रक के बीच हुई टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी।
जीरा : थाना मक्खू के अंतगर्त पड़ते कटारिया पेट्रोल पंप के नजदीक बीते दिन मोटरसाइकिल एवं ट्रक के बीच हुई टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी और दूसरा जख्मी हो गया था। उक्त मामले में पुलिस ने घटना में जख्मी हुए युवक के बयान पर आरोपी ट्रकचालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं तहत मामला दर्ज किया है।
जानकारी देते हुए थाना मक्खू के सहायक इंस्पैक्टर गुरप्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में शिकायतकर्ता तीर्थ सिंह पुत्र दविन्द्र सिंह वासी गांव जानिया ने बताया कि वह और उसके चाचा के बेटा प्रभजोत सिंह पुत्र सुरिन्द्र सिंह जब बीते दिन मोटरसाइकिल सप्लैंडर नंबर पीबी-08-3660 पर सवार होकर बाबा बुढा साहिब से माथा टेककर वापिस आ रहे थे तो कटारिया पैट्रोल पंप मक्खू के नजदीक ट्रक नंबर पीबी-10-एचसी-6735 के अज्ञात चालक ने उनके मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिर गए और ट्रक का टायर प्रभजोत सिंह के सिर से गुजरने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामलें की जांच कर रहे गुरप्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामले में ट्रक चालक पर मामला दर्ज करके अगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here