अध्यापक तबादलों में कम्प्यूटर ने मंत्री, विधायकों और अधिकारियों को कतार में खड़ा किया

Edited By swetha,Updated: 22 Jul, 2019 12:20 PM

teacher transfer

पंजाब के शिक्षा विभाग में अध्यापकों के स्थानांतरण के मामले में कम्प्यूटर ने मंत्री, विधायकों और अधिकारियों को एक लाइन में खड़ा कर दिया है।

जालंधर(मोहन): पंजाब के शिक्षा विभाग में अध्यापकों के स्थानांतरण के मामले में कम्प्यूटर ने मंत्री, विधायकों और अधिकारियों को एक लाइन में खड़ा कर दिया है। राज्य की राजधानी चंडीगढ़ के करीब एस.ए.एस. नगर मोहाली में तबदील होने के लिए मिडल से सीनियर सैकेंडरी के 135 स्थान रिक्त हैं परन्तु यहां आने की इच्छा रखने वाले अध्यापक 1495 हैं जिनमें अधिकतर वरिष्ठ अधिकारियों के परिवार के सदस्य, विधायकों के रिश्तेदार और 2 मंत्रियों के करीबी भी हैं परन्तु ऑन लाइन सिस्टम ने उन्हें भी कतार में खड़ा कर दिया है।

राज्य का शहीद भगत सिंह नगर ऐसा जिला है जहां जाने के लिए मात्र 348  अध्यापकों ने ऑन लाइन आवेदन किया, जबकि सर्वाधिक 19164 आवेदन सीमांत जिला फाजिल्का में जाने के लिए आए हैं जिनमें से प्राइमरी अध्यापकों के आवेदन 16771 हैं परन्तु फाजिल्का जिला में प्राइमरी शिक्षकों के सिर्फ  23 पद रिक्त हैं अर्थात एक पद के लिए 729 आवेदन। दूसरे शब्दों में कहें तो एक अनार सौ बीमार वाली स्थिति है। 
शिक्षा नीति में देश का ‘रोल मॉडल’ बनने जा रहे पंजाब की ऑन लाइन स्थानांतरण नीति पर भी कई राज्यों की आंखें लगी हुई हैं। ऐसा पहली बार हुआ है कि तबादलों के लिए अध्यापक मंत्रियों, विधायकों के निवास की बजाय कम्प्यूटर के आगे बैठे। स्वयं अधिकारियों के पारिवारिक सदस्य, विधायकों, मंत्रियों के करीबी भी इसी प्रक्रिया में गए हैं। वैसे तो स्थानांतरण वाले अध्यापकों की संख्या 10812 है परंतु लगभग सभी ने मैरिट की सम्भावना को देखते हुए अनेक स्थानों के लिए स्थानांतरण के आवेदन दिए हैं।

 इस प्रकार आवेदनों की संख्या बढ़कर 54470 दर्ज की गई है। मैरिट अध्यापकों के प्रदर्शन, परीक्षा परिणाम, सरकारी स्कूलों में अपने बच्चे पढ़ाने वाले अध्यापक इत्यादि को देखकर  बनाई गई है। तबादले प्राइमरी, मिडल, हाई और सैकेंडरी स्कूलों में किए जाने हैं। जिन जिलों में सबसे अधिक  आवेदन हैं उनमें फाजिल्का की जिला शिक्षा अधिकारी प्राइमरी कुलविंद्र  कौर का कहना था कि प्राइमरी में उनके पास सिर्फ  23 पद रिक्त हैं जबकि फाजिल्का के ही जिला शिक्षा अधिकारी सैकेंडरी कुलवंत सिंह के अनुसार जिला में मास्टर कैडर के 24 और लैक्चरार के 128 पद रिक्त हैं। ऐसे ही एस.ए.एस. नगर मोहाली के जिला शिक्षा अधिकारी हिम्मत सिंह का कहना था कि मिडल से सैकेंडरी तक के विद्यालयों में करीब 135 पद रिक्त हैं और इनमें भी अधिकतर ग्रामीण क्षेत्र में रिक्त हैं।

5 जिले जहां सर्वाधिक आवेदन 

जिला   आवेदन
फाजिल्का   19164 
फिरोजपुर  5415   
बठिंडा  4312   
मोहाली     3955  
पटियाला   3875 

न्यूनतम आवेदन वाले 5 जिले
 

जिला      आवेदन
शहीद भगत सिंह नगर        348  
फरीदकोट   521
कपूरथला    605
बरनाला    643
फतेहगढ़ साहिब       849

      
   


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!