किसानों के लिए नहरों में पानी नहीं, पाकिस्तान को प्रतिदिन दिया जा रहाः खैहरा

Edited By Mohit,Updated: 17 Jun, 2019 06:46 PM

sukhpal singh khaira

एक तरफ जहां मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह द्वारा धान की बिजाई के लिए सिंचाई प्रबंधों के पुख्ता होने की बात की जा रही है, तो वहीं दूसरे ओर हरीके के हेड द्वारा निकलने वाली छोटी माइनरों में अभी तक नहरी पानी नहीं पहुंचा है जबकि....................

जलालाबाद (सेतिया): एक तरफ जहां मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह द्वारा धान की बिजाई के लिए सिंचाई प्रबंधों के पुख्ता होने की बात की जा रही है, तो वहीं दूसरे ओर हरीके के हेड द्वारा निकलने वाली छोटी माइनरों में अभी तक नहरी पानी नहीं पहुंचा है जबकि पाकिस्तान को हजारों क्यूसिक लीटर पानी प्रतिदिन छोडा जा रहा है। यह बात पीडीए नेता सुखपाल सिंह खैहरा ने जलालाबाद के अंतर्गत लाधूका माइनर, ईस्टरन कैनाल, चंद्रभान डरेन का दौरा करने उपरांत बातचीत करते हुए की। 

आंकडों के अनुसार करीब 15 हजार क्यूसिक पानी प्रतिदिन छोड़ा जा रहा पाक को
सुखपाल खैहरा ने कहा कि धान की बिजाई से कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह व संबंधित विभागी अधिकारियों ने स्पष्ट किया था कि पंजाब के डैमों में पानी सरप्लस है व इसलिए पाकिस्तान को पानी छोड़ना जरुरी है। उन्होंने कहा कि आंकडों के अनुसार करीब 15 हजार क्यूसिक पानी प्रतिदिन पाकिस्तान को छोडा जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह पाकिस्तान को पानी छोडने के विरोध में नहीं है परंतु इंडो पाक समझौते के अनुसार पहले पानी का हक पंजाब व अन्य राज्यों का है जहां दरिया निकलते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के अनुसार 8700 क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा है, परंतु यदि इतना पानी भी छोड़ा जा रहा है तो फिर पंजाब की नहरें क्यों सूखी छोड़ी हुई हैं। उन्होंने कहा कि 13 जून से धान की शुरु हुई बिजाई के बाद किसान धरती नीचला पानी उपयोग में लाने के लिए विवश है परंतु दूसरे ओर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह किसानों तक नहरी पानी पहुचाने के लिए गंभीर नजर नहीं आ रहे है। 

हमारे हक का पानी पाकिस्तान को फ्री में दे रही सरकार
उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र मेंबर सांसद सुखबीर सिंह बादल का भी है व उनकी धर्मपत्नी देश की कैबिनेट में मंत्री भी हैं। शायद उनको यह बात सोचनी चाहिए कि किस तरह उनके क्षेत्र के किसान सिंचाई के लिए पानी से वंचित है। उन्होंने कहा कि सुखबीर सिंह बादल ने फिरोजपुर के लोगों से बड़ी इंडस्ट्रीज लाने के दावे किए हैं लेकिन पहले वो किसानों तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने का काम तो करें। उन्होंने कहा कि पंजाब के कई ऐसे जिले है जहां पीने वाले पानी की बड़ी समस्या है व हमारी सरकार पानी को फालतू कहकर हमारे हक का पानी पाकिस्तान को फ्री में दे रही है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!