Edited By Subhash Kapoor,Updated: 03 Dec, 2025 08:55 PM

सामाजिक कार्यकर्ता , अभिनेता और व्लॉगर भाना सिद्धू आज जालंधर पहुंचे, जहां उन्होंने पास्टर अंकुर नरूला पर गंभीर आरोप लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पास्टर नरूला के पुतले बनाकर उन्हें आग के हवाले किया और उनकी कथित गतिविधियों के...
जालंधर : सामाजिक कार्यकर्ता , अभिनेता और व्लॉगर भाना सिद्धू आज जालंधर पहुंचे, जहां उन्होंने पास्टर अंकुर नरूला पर गंभीर आरोप लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पास्टर नरूला के पुतले बनाकर उन्हें आग के हवाले किया और उनकी कथित गतिविधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।
भाना सिद्धू ने पास्टर नरूला की फेसबुक पेज पर आपत्ति जाहिर करते हुए आरोप लगाया कि उनका संगठन विदेशों से भारी मात्रा में फंडिंग प्राप्त कर रहा है। सिद्धू ने कहा कि इस फंड का उपयोग कथित रूप से धर्म परिवर्तन करवाने में हो रहा है, जिसे उन्होंने “पंजाब के लोगों को नुकसान पहुंचाने की एक बड़ी साजिश” बताया। सिद्धू का कहना है कि इस तरह की गतिविधियाँ प्रदेश में सांप्रदायिक तनाव फैलाने का कारण बन सकती हैं, जिसके लिए प्रशासन को तत्काल और सख्त कदम उठाने चाहिए।
महिला से 37 लाख की कथित ठगी का मुद्दा उठा
प्रदर्शन के दौरान एक और मामला भी उछाला गया। भाना सिद्धू ने आरोप लगाया कि एक महिला से 37 लाख रुपये की ठगी की गई है और इस मामले में पास्टर नरूला का नाम सामने आ रहा है। उन्होंने कहा कि पीड़ित महिला लंबे समय से न्याय की मांग कर रही है, लेकिन अभी तक उसके मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। सिद्धू के अनुसार, "ऐसे मामलों को दबाया नहीं जा सकता। यदि कोई व्यक्ति लोगों की आस्था का गलत फायदा उठाकर आर्थिक शोषण करता है, तो उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।"
