Edited By Vatika,Updated: 20 Sep, 2024 03:36 PM
बिजली का मीटर काटे जाने की सूरत में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े l
लुधियाना (खुराना): बिजली मंत्री हरभजन सिंह ई.टी. ओ,पावर कॉम विभाग के सी.एम. डी और डायरेक्टर डी.पी.सी ग्रेवाल के निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की विभिन्न टीमों द्वारा ताबड़तोड़ कर विभाग के 420 डिफाल्टर उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे गए हैं और 12.81 करोडृ रुपए के बकाया बिलों की रिकवरी की गई है l
बुधवार की सुबह पावर कॉम विभाग के चीफ इंजीनियर जगदेव सिंह हांस की अगवाई में गठित विभिन्न अधिकारियों एवं कर्मचारियो के टीमों द्वारा एक विशेष रणनीति के तहत पूरे लुधियाना जिले में बिजली विभाग के डिफाल्टर उपभोक्ताओं के खिलाफ बड़ी ड्राइव चलाई गई l जिसमें विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बड़ी सूझबूझ का परिचय देते हुए उन 420 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे गए हैं जो कि पिछले लंबे अरसे से बिना बिजली का बिल चुकाए ही धड़ल्ले से बिजली का इस्तेमाल करते आ रहे हैं l इस दौरान पावर कॉम की टीमों द्वारा विभाग के डिफाल्टर उपभोक्ताओं से 12.81 करोड रुपए के बकाया बिलों की रिकवरी करने में बड़ी कामयाबी हासिल की गई है l
क्या कहते हैं चीफ इंजीनियर
मामले संबंधी सांझा करते हुए पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन के चीफ इंजीनियर जगदेव सिंह हांस ने बताया कि पावर कॉम द्वारा बिजली विभाग के डिफॉल्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मुहिम चलाई जा रही है l जिसमें जहां विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीमों द्वारा डिफाल्टर उपभोक्ताओ को जागरुक कर बिजली के बकाया बिल जमा करवाने संबंधी प्रेरित किया जा रहा है वहीं बिजली के कनेक्शन भी काटे जा रहे हैं एक सवाल के जवाब में चीफ इंजीनियर जगदेव सिंह हांस ने कहा कि डिफाल्टर उपभोक्ताओं से बकाया बिलों की रिकवरी कर रांची सरकारी खजाने में जमा करवाई जा रही है उन्होंने उपभोक्ताओं को अपील की है कि वह अपने बिजली के बकाया खड़े बिल जमा करवाने के लिए खुद आगे आए ता कि बाद में उन्हें बिजली का मीटर काटे जाने की सूरत में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े l