श्री गुरु रविदास प्रकाश पर्व: जालंधर ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया रूट प्लान

Edited By Vaneet,Updated: 06 Feb, 2020 06:11 PM

sri guru ravidas prakash parv jalandhar traffic police released the route plan

श्री गुरु रविदास जी के जन्मोत्सव के सम्बन्ध में 9 फरवरी को राज्य स्तरीय समारोह श्री गुरू रविदास भवन लिं..

जालंधर(वरुण): श्री गुरु रविदास जी के जन्मोत्सव के सम्बन्ध में 9 फरवरी को राज्य स्तरीय समारोह श्री गुरू रविदास भवन लिंक रोड नजदीक टी-प्वाइंट नकोदर रोड में किया जा रहा है। श्री गुरु रविदास जन्मोत्सव के सम्बन्ध में 8 फरवरी को शहर में शोभायात्रा निकाली जा रही है, जो कि सतगुरू रविदास धाम बूटामंडी से शुरू होकर गुरू रविदास चौक, ज्योति चौक, मिलाप चौक, बस्ती अड्डा समेत अलग-अलग स्थानों से होते हुए सतगुरू रविदास धाम बूटामंडी में पहुंच कर समाप्त होगी। निकलने वाली शोभायात्रा को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस कमिश्नरेट जालंधर की तरफ से शोभायात्रा का रूट प्लान जारी किया गया है।

जानें 7 से 9 फरवरी तक ट्रैफिक डायवर्सन समेत पार्किंग स्थानों का ब्यौरा
प्रतापपुरा मोड़, वडाला चौक, श्री गुरु रविदास चौक नजदीक घई अस्पताल, तिलक नगर रोड नजदीक वडाला पिंड बाग, बटापिंड मोड़ नजदीक चारामंडी, मैंनब चौक, मोड़ बावा शूज फैक्ट्री, जग्गू चौक (सिदर्थ नगर रोड नजदीक घुल्ले की चक्की), माता रानी चौक, बबरीक चौक, डाक्टर अम्बेदकर भवन मोड़ नकोदर रोड, टी-प्वाइंट खालसा स्कूल नकोदर रोड, नकोदर चौक, गुरू अमरदास चौक, समरा चौक में उक्त तरीकों अनुसार मेले की समाप्ति तक जालंधर शहर से नकोदर -शाहकोट साइड को जाने वाले सभी वाहन और सवारी बसें सतलुज चौक, समरा चौक, कुल रोड, ट्रैफिक सिग्नल लाइटों अर्बन अस्टेट फेज-2-सी.टी. इंस्टीट्यूट वाया पिंड प्रतापपुरा-नकोदर रूट का इस्तेमाल करेंगे। वडाला चौक वाया श्री गुरु रविदास चौक, नकोदर चौक रोड हर तरह के वाहनों की यातायात के लिए मुकम्मल रूप के साथ बंद रहेंगे। 

PunjabKesari

पार्किंग वाले स्थान 
रामामंडी नकोदर रोड, लायलपुर खालसा सीनियर सेकंडरी स्कूल, माता रानी चौक माडल हाऊस वाली साइड और मैनबरो चौक से बी.एस.एन.एल. एक्सचेंज के दोनों तरफ  वाहन पार्क किए जाएंगे। वहीं ट्रैफिक पुलिस ने हिदायतें जारी करते कहा कि 8 फरवरी को सुबह 8 बजे से लेकर रात 10 बजे और 9 फरवीर को सुबह 7 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक जालंधर शहर से कपूरथला आने-जाने वाली सभी बसें/हैवी व्हीकल नकोदर चौक, कपूरथला चौक वाया बस्ती बावा खेल रूट की बजाय पी.ए.पी. चौक वाया करतारपुर-कपूरथला रूट का इस्तेमाल करेंगे परन्तु कपूरथला साइड से वाया बस्ती बावा खेल आने वाले दोपहिया वाहन और कारें आदि कपूरथला चौक वाया वर्कशाप चौक, मकसूदां चौक-नैशनल हाइवे रूट का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!